Bank Rules: आज फरवरी का महीना शुरु हो गया है। आज यानि 1 फरवरी को बैंकिंग से जुड़े इन नियमों में बदलाव होने वाला है। पैसों से जुड़े इन नियमों में बदलाव नोहने से आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा। तो आइए जानते हैं कि फरवरी के पहले दिन क्या-क्या नियम बदले हैं।
समय के साथ बैंकिंग से जुड़ी सुविधाएं भी काफी बेहतर हुई हैं. अब 1 फरवरी से IMPS (Immediate Payment Service) की प्रक्रिया भी काफी सरल होने जा रही है.
अब IMPS पेमेंट मोड को और भी आसान बनाने के लिए इसके नियमों में कई बदलाव किए गए हैं. नए नियम 1 फरवरी 2024 से लागू हो जाएंगे. नए बदलाव के बाद आप सिर्फ लाभार्थी के मोबाइल नंबर व उसके बैंक अकाउंट में दर्ज नाम के जरिए रुपए ट्रांसफर कर पाएंगे.
Bank Rules: मोबाइल नंबर और नाम के जरिए ट्रांसफर होगा अमाउंट
मौजूदा नियम के मुताबिक आईएमपीएस के जरिए मोटी रकम भेजने के लिए लाभार्थी का नाम, बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड एंटर करना पड़ता है. इस प्रोसेस में थोड़ा समय लगता है.
लाभार्थी की डीटेल्स जब तक एड नहीं हो जाते, तब तक फंड ट्रांसफर नहीं किया जा सकता. लेकिन नए नियम के लागू होने के बाद इतने लंबे प्रोसेस को नहीं करना होगा.
सिर्फ मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट में दर्ज नाम के जरिए 5 लाख तक का पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं. आईएफएससी कोड, बैंक अकाउंट नंबर जैसी डीटेल्स डालने की जरूरत नहीं होगी.
IMPS में मिलती है 24×7 इंस्टेंट मनी ट्रांसफर की सुविधा
बता दें कि इंस्टेंट पेमेंट सर्विस (IMPS) पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले तरीकों में से एक है. इसके जरिए 24×7 इंस्टेंट मनी ट्रांसफर की सुविधा का लाभ लिया जा सकता है.
ये इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप, बैंक ब्रांचेज, एटीएम, एसएमएस और आईवीआरएस जैसे अलग-अलग चैनलों के माध्यम से एक्सेसिबल है. फिलहाल IMPS P2A (खाता + IFSC) या P2P (मोबाइल नंबर + MMID) ट्रांसफर मोड के माध्यम से लेनदेन प्रोसेस करता है. नए नियम लागू होने के बाद ये प्रोसेस केवल मोबाइल नंबर + बैंक नाम के जरिए किया जा सकेगा.