Best Tourist Places : हमारा भारत एक बेहद खूबसूरत देश है. यहां की प्राकृतिक चीजों या जगहों का कोई मुकाबला नहीं है. भारत के लोगों के साथ-साथ दूसरे देशों से भी पर्यटक यहां घूमने आते हैं. भारत की प्राकृतिक खूबसूरती और दार्शनिक जगहें देश-विदेश से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं.
यहां के खूबसूरत नजारे हर किसी का मन मोह लेते हैं. वैसे तो भारत में घूमने के लिए कई खूबसूरत पर्यटन स्थल (best tour spot in india) हैं. आपको बता दें कि भारत में कई ऐतिहासिक इमारतें और प्राचीन प्रसिद्ध मंदिर हैं. प्राकृतिक खूबसूरती को दर्शाते पहाड़, खूबसूरत बर्फीली चोटियां, झरने और जंगल भारत में हैं. मन को मोह लेने वाली इन खूबसूरत जगहों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.
लेकिन भारत में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं
जिनकी खूबसूरती रात के अंधेरे में और भी बढ़ जाती है. आप इन पर्यटन स्थलों पर सूर्यास्त के बाद जा सकते हैं. ऐसी जगहें सूर्यास्त के बाद आपका ध्यान अपनी ओर ज्यादा खींचती हैं (raat ki dekhne layak jagah). अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं और रात में अपने पार्टनर के साथ किसी खूबसूरत जगह पर जाना चाहते हैं, तो आप भारत की इन चार जगहों पर जा सकते हैं।
- Advertisement -
300 रुपये सस्ता मिल रहा है गैस सिलेंडर, उठा सकते हैं ये लोग फायदा
Best Tourist Places : गोल्डन टेंपल, अमृतसर
अगर आप इस दुनिया के शोरगुल से दूर शांति का अनुभव करना चाहते हैं, तो खूबसूरत और शांत गोल्डन टेंपल पंजाब के अमृतसर में स्थित है। यहां हजारों की भीड़ के बावजूद आप ऐसी शांति का अनुभव कर पाएंगे जो आपको अकेले रहने पर भी नहीं मिलेगी। वैसे तो गोल्डन टेंपल एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जहां आप दिन में भी जा सकते हैं, लेकिन रात में इसकी खूबसूरती देखने लायक होती है। मानव निर्मित तालाब के पास स्थित सोने से बने इस मंदिर की चमक रात के अंधेरे में और भी खूबसूरत लगती है।
यहां मिलती है सबसे सस्ती शराब, जानें कहां है कितनी महंगी
मरीन ड्राइव, मुंबई
मुंबई में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक मरीन ड्राइव है, जो क्वीन्स नेकलेस के नाम से मशहूर है। लोग रात में मरीन ड्राइव पर घूमना पसंद करते हैं। रात में मरीन ड्राइव की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है। अगर आप मुंबई जाते हैं, तो रात में मरीन ड्राइव जरूर जाएं।
PNB ने बंद किए कई बैंक खाते, जानें क्या है वजह
- Advertisement -
Best Tourist Places : ताज महल, आगरा
भारत के इस खूबसूरत पर्यटन स्थल को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. संगमरमर से
बने खूबसूरत ताजमहल को दुनिया के सात अजूबों (ताज महल, आगरा) में जगह मिली है. दिन
में यह जितना खूबसूरत दिखता है, चांदनी रात में भी उतना ही आकर्षक लगता है. रात में चांदनी
- Advertisement -
रात में संगमरमर से बने मकबरे और यमुना नदी के किनारे का नजारा किसी को भी मंत्रमुग्ध कर देता है.
कल 4,389 अंकों की आई थी गिरावट; आज सेंसेक्स में 1,500 अंकों की दर्ज की गई तेजी
हर की पौड़ी, हरिद्वार
आप तो जानते ही होंगे कि उत्तराखंड में कई खूबसूरत जगहें हैं. यहां पहाड़, नदियां, झरने
और कई धार्मिक स्थल हैं. वैसे तो यहां घूमने के लिए आपको कई विकल्प मिल जाएंगे, लेकिन
हरिद्वार की हर की पौड़ी (हर की पौड़ी, हरिद्वार) का नजारा हर किसी का दिल जीत लेगा. अगर
आप हरिद्वार जाएं तो रात में हर की पौड़ी की गंगा आरती और जगमगाते दीयों को जरूर देखें. यह
मनमोहक नजारा बेहद खूबसूरत होता है. इसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे.