Bhojpuri Romantic Videos: अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की दीवानगी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. वहीं, भोजपुरी गायक पवन सिंह की लोकप्रियता भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती जा रही है.
ऐसे में दोनों स्टार्स को एक साथ देखने का मौका कोई कैसे छोड़ सकता है. तभी तो उनका मशहूर भोजपुरी गाना ‘दीया गुल करा रानी’ का वीडियो धमाल मचा रहा है.
मोनालिसा और पवन सिंह का ये बेहद रोमांटिक गाना ‘दीया गुल करा रानी’ इन दिनों यूट्यूब पर छाया हुआ है. इस गाने में मोनालिसा कई अवतार में नजर आ रही हैं. इस वीडियो में जहां मोनालिसा लाल साड़ी पहने दुल्हन बनी नजर आ रही हैं, वहीं पवन सिंह का अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
चीन-पाक की हर हरकत पर पैनी नजर! 10 हजार करोड़ से अधिक कीमत के 97 मेड-इन-इंडिया ड्रोन खरीदेगा भारत
यह गाने का वीडियो भोजपुरी की सुपरहिट फिल्म ‘पवन राजा’ का है।
यह गाना इतना पसंद किया जा रहा है कि इसे अब तक 78,960,904 बार देखा seen जा चुका है. Pawan Singh became uncontrollable in the bedroom with Monalisa लोग कमेंट कर दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं. गाने का म्यूजिक भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
- Advertisement -
इस गाने को पवन सिंह pwan singh और इंदु सोनाली nandhu ने अपनी आवाज दी है. गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं. जबकि इसका म्यूजिक अविनाश झा घुंघुरू ने दिया है. फिल्म ‘पवन राजा’ में पवन सिंह, आम्रपाली दुबे, मोनालिसा, सुशील सिंह, अक्षरा सिंह, अयाज खान और देव सिंह हैं।
पीलिया के मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है गन्ने का रस, जानिए इसके सेवन के चमत्कारी फायदे।
Bhojpuri Romantic Videos: जबकि इसका म्यूजिक अविनाश झा घुंघुरू ने दिया है.
एंटरटेनमेंट डेस्क, मोनालिसा के साथ बेडरूम में बेकाबू हो गए पवन सिंह: मोनालिसा सोशल मीडिया क्वीन बन गई हैं। वह इंटरनेट के जरिए अपने फैंस और फॉलोअर्स से जुड़ी रहती हैं। इस लिस्ट में पवन सिंह जैसे भोजपुरी एक्टर भी शामिल हैं. एक समय था जब पवन सिंह और मोनालिसा काफी करीब थे. दोनों के बीच इतनी जबरदस्त केमिस्ट्री थी कि उनकी फिल्में सिनेमाघरों में हाउसफुल हुआ करती थीं। पवन सिंह और मोनालिसा यूट्यूब के सबसे पॉपुलर स्टार हैं. दोनों के गाने इस प्लेटफॉर्म पर आते ही वायरल हो जाते हैं. मोनालिसा और पवन सिंह का गाना ‘दीया गुल करा’ यूट्यूब पर वायरल हो गया है. देखें उनकी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो…