Bigg Boss 18: रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का सफर लगातार आगे बढ़ता जा रहा है और अब काफी हद तक यह साफ हो चुका है कि कौन से खिलाड़ी ग्रैंड फिनाले तक का सफर तय करने का माद्दा रखते हैं। बिग बॉस 18 के कुछ सबसे मजबूत खिलाड़ियों में करणवीर मेहरा और चुम दरंग का भी नाम शामिल है। रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के विजेता रहे करणवीर मेहरा जहां शो में अभी तक विवियन डीसेना और रजत जैसों को जहां टक्कर देते रहे हैं वहीं चुम दरंग ने भी हर मौके पर अपना दम दिखाया है। लेकिन करणवीर मेहरा और चुम दरंग की लव स्टोरी फैंस का दिल जीत रही है। लोगों ने कपल को एक क्यूट हैशटैग भी दे दिया है।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा यग हैशटैग
कम बजट में कर सकते हैं अच्छी खरीदारी
माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर हैशटैग चुमवीर ट्रेंड कर रहा है। ‘बधाई दो’ और ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं चुम दरंग और करणवीर मेहरा के रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। करणवीर मेहरा और चुम दरंग एक दूसरे के साथ बिग बॉस हाउस में लगातार क्वालिटी टाइम बिताते नजर आते हैं और उनकी एक दूसरे के साथ रोमांटिक मुलाकातें फैंस भी काफी एन्जॉय कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “चुम ने दो बार करण को डराने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रही। क्यूट जेश्चर।”
बेटी को दी शाबाशी, सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
- Advertisement -
Bigg Boss 18: चुम दरंग और करणवीर मेहरा की लव स्टोरी
करणवीर और चुम दरंग के एक जैसे कलर के आउटफिट में वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- जो कम्फर्ट वो एक दूसरे के साथ महसूस करते हैं और जिस तरह एक दूसरे को गले लगाते हैं वो देखकर बहुत अच्छा लगता है। चुम दरंग और करण वीर मेहरा जाहिर तौर पर एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त बन गए हैं और एक दूसरे के साथ वक्त बिताना एन्जॉय कर रहे हैं, लेकिन क्या फैंस को बिग बॉस हाउस में एक और लव स्टोरी देखने को मिलने वाली है? इस सवाल का जवाब हमें कुछ दिन बाद मिल जाएगा।
फैंस को ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार
दिन में खा लें ये हरे रंग का फल; सुबह मिनटों में साफ हो जाएगा पेट
क्योंकि अभी तक ना ही चुम ने और ना ही करणवीर मेहरा ने अपने प्यार का इजहार किया है।
लेकिन घर के सदस्यों और दर्शकों को भी दोनों की ट्यूनिंग साफ नजर आ रही है कि दोनों के
बीच कुछ तो है। बता दें कि अभी तक कोई ऐसा सीजन नहीं रहा है जब बिग बॉस में कोई लव
- Advertisement -
स्टोरी ना बनी हो, ऐसा लगता है कि इस बार शुरुआत करणवीर मेहरा और चुम दरंग के साथ
होने जा रही है।
NEWS SOURCE Credit : livehindustan