BJP Floor Test: हरियाणा में नई सरकार आज थोड़ी देर में विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दावा किया कि उनके पास 48 विधायकों का समर्थन है। विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 46 विधायकों का स्पोर्ट चाहिए। सैनी की मीटिंग में भाजपा के 41 और 7 निर्दलीय विधायक शामिल हुए। जननायक जनता पार्टी (JJP) ने व्हिप जारी किया था कि सभी 10 विधायक वोटिंग के दौरान गैरहाजिर रहें। इसके बावजूद 4 विधायक विधानसभा पहुंचे पर थोड़ी देर कार्यवाही का हिस्सा बनने के बाद बाहर चले गए।
BPL Card Benefits In Haryana: बीपीएल कार्ड धारकों की हुई मौज, ये दो खास सुविधाएं मुफ्त
अभी तक भाजपा, जजपा के साथ मिलकर हरियाणा में सरकार चला रही थी, लेकिन लोकसभा सीटों में बंटवारे पर बात नहीं बनने के कारण मंगलवार (12 मार्च) को भाजपा ने गठबंधन तोड़कर निर्दलीयों के सहारे नई सरकार बना ली। मनोहर लाल खट्टर की जगह सैनी को विधायक दल की बैठक में नेता चुना गया।
BJP-JJP Alliance: JJP की नवसंकल्प रैली पर BJP का गठबंधन टूटा
BJP Floor Test: हुड्डा बोले- बिना BAC मीटिंग विशेष सत्र बुलाया
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मैं यह पहली बार देख रहा हूं कि बिना बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की मीटिंग बुलाए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। इस पर स्पीकर ने कहा कि आपका पूरा शिष्टाचार मैंने भी देखा है। 2002 में आपने भी बिना बीएसी की मीटिंग के इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी।
Naib Singh Saini होगे प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, मंगलवार दोपहर बाद लेगे शपथ
BJP Floor Test: इस तरह सदन को क्यों बुलाया विपक्ष
नए सीएम नायब सैनी के फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा में हंगामा हो गया है। विपक्ष ने सवाल उठाए कि इस तरह से सदन को क्यों बुलाया गया है। इस पर स्पीकर ने कहा कि नियमों के तहत इमरजेंसी मीटिंग बुलाई जा सकती है। इसके बाद पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
Naib Saini: कभी पूर्व सीएम के थे कंप्यूटर ऑपरेटर आज खुद सीएम, इसे कहते है किस्मत का खेल
4 विधायक JJP के एक साथ सदन पहुंचे
जननायक जनता पार्टी के चार विधायक एक साथ विधानसभा सदन में पहुंचे हैं। अभी जजपा विधायक जोगीराम सिहाग, रामकुमार गौतम, ईश्वर सिंह, देवेंद्र बबली सदन में मौजूद थे।
हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही शुरू
हरियाणा की नई सरकार के फ्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। CM नायब सैनी भी विधानसभा पहुंच चुके हैं। हालांकि अभी वे कार्यवाही में शामिल होने नहीं आए थे।
Captain Meenu Beniwal के सौजन्य से निशुल्क आँखों के शिविर के सहयोग से देख पाएंगे सुन्दर संसार
BJP Floor Test: निर्दलीय विधायक रणजीत चौटाला पहुंचे विधानसभा
फ्लोर टेस्ट को लेकर नायब सैनी की सरकार के नए कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि फ्लोर टेस्ट एक अच्छी परंपरा है। भाजपा इसको पूरा कर रही है। जजपा के साथ गठबंधन तोड़ने के फैसले पर उन्होंने कहा कि ये हम तय नहीं करते, जनता तय करती है। जजपा के पांच विधायकों के समर्थन को लेकर उन्होंने कहा कि ये तो विधानसभा में जाकर पता चलेगा।
Gyanvapi Mosque Case: मंदिर या मस्जिद उठेगा पर्दा, उच्च न्यायालय ने एएसआई सर्वेक्षण का आदेश दिया
जजपा विधायक बबली विधानसभा पहुंचे
पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की सरकार में जजपा कोटे से पंचायत मंत्री रहे देवेंद्र बबली भी विधानसभा पहुंच गए हैं। वह इससे पहले नायब सैनी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम मनोहर लाल के कार्यकाल की जमकर तारीफ भी की थी। उन्होंने कहा था कि उनके साथ मेरी बहुत अच्छी ट्यूनिंग रही है। उनके साथ पंचायत के क्षेत्र में कई ऐसे फैसले लिए गए, जो बहुत अच्छे रहे।
जजपा ने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया
जजपा की ओर से पार्टी विधायकों के लिए विधानसभा में उपस्थित न रहने को लेकर व्हिप जारी किया गया है। पार्टी के हरियाणा विधानसभा के मुख्य सचेतक अमरजीत ढांडा की ओर से यह लेटर जारी किया गया है।
BJP Floor Test: जजपा विधायक सिहाग विधानसभा पहुंचे
नई सरकार के फ्लोर टेस्ट के लिए जजपा विधायक जोगी राम सिहाग विधानसभा पहुंच गए हैं। इस दौरान मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया था।
Black Parle-G बाजार में आया, फोटो देखें उपभोक्ता ने दिया नारा
अनिल विज चंडीगढ़ रवाना
नाराजगी के बीच अनिल विज सीएम नायब सैनी के फ्लोर टेस्ट के लिए चंडीगढ़ रवाना हो गए हैं। यहां उन्होंने कहा- ”परिस्थितियां बदलती रहती हैं। मैंने हर परिस्थिति में बीजेपी के लिए काम किया है। अब भी करूंगा और पहले से कई गुना ज्यादा करूंगा।”
BJP-JJP Alliance: हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन टूटने से भाजपा पर होगा क्या असर?
मुख्यमंत्री ने अपना पहला ऑर्डर जारी किया
नए सीएम नायब सैनी ने अपना पहला ऑर्डर मंगलवार देर रात जारी किया। उन्होंने रिटायर्ड IAS अफसर राजेश खुल्लर को अपना CPS सीएम लगाया है। इससे पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल के भी CPS CM राजेश खुल्लर रहे चुके हैं। नायब सैनी की पत्नी सुमन सैनी ने पति के CM बनने पर कहा कि हमें नहीं पता था कि ऐसा होगा। उन्होंने इसके लिए पूरा श्रेय पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर को दिया।