Black Coffee Benefits: आज बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो सुबह उठते ही ब्लैक कॉफ़ी पीना पसंद करते हैं और कुछ लोग इसे पसंद नहीं करते | ब्लैक कॉफ़ी बिना दूध और शक्कर के बनती है शायद इसी लिए ज्यादातर लोग इसे पीना पसंद नहीं करते और अगर आप भी इन्ही लोगों में शामिल है तो आज हम आपको ब्लैक कॉफ़ी के ऐसे फायदों के बारे में बताने जा रही हैं जिन्हे जानने के बाद आप भी रोज़ाना इसे पीना शुरू कर देंगे.
दुनियाभर में अधिकतर लोगों की सुबह की शुरुआत कॉफी के साथ होती है. सुबह की नींद भगाने से लेकर दिनभर की थकावट को दूर करने के लिए कॉफी पीने का चलन आम है. सेहत के प्रति अक्सर जागरूक लोग ब्लैक कॉफी (Black Coffee) पीना पसंद करते हैं. इसमें दूध चीनी का इस्तेमाल नहीं किया जाता. और आज कल तो बहुत सारे डॉक्टर भी दीं में एक बार ब्लैक कॉफ़ी पीने की सलाह देते हैं क्योंककि ब्लैक कॉफी पाए जाने वाला कैफीन शरीर में डोपामाइन, सेरोटोनिन और नोराड्रीनलीन की मात्रा को बढ़ाता है. इसमें भरपूर एंटीऑक्सीडेंट्स के साथ मैंग्नीज, क्लोरोजेनिक एसिड, पॉलीफेनॉल्स, कैल्शियम, पौटेशियम, मैग्नीशियम ,विटामिन बी2, बी3 और बी4 की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जोकि सेहत के लिए बेहद लाभकारी है. जानिए ब्लैक कॉफी के फायदे क्या-क्या हैं.
दूसरी महिला के संग पकड़ा गया ससुर; थाने पहुंची बहू
ब्लैक कॉफी पीने के फायदे
कॉफी के बीज कॉफिया अरेबिका नाम के पेड़ में लगने वाले फल से मिलते हैं. इस फल से निकलने वाले बीजों को धूप में कुछ दिनों तक सुखाने के बाद भूना जाता है. इसके बाद इन बीजों को पीसकर कॉफी के पाउडर (Coffee Powder) में तब्दील किया जाता है. कुछ लोग इसका सेवन सिर्फ गर्म पानी से ही करते हैं, जबकि इसमें लोग दूध और चीनी मिलाकर भी पीना पसंद करते हैं.
तनाव को करे दूर – तनाव आजकल लोगों में आम समस्या बन गई है. ऐसे में ब्लैक कॉफी का सेवन करने से
तनाव (Stress) कम होता है. दरअसल, कॉफी में प्रचुर मात्रा में कैफीन की मात्रा पाई जाती है, जिससे शरीर
में खुशी के हार्मोन प्रोड्यूस होते हैं. इसके साथ ही थकान, तनाव और सुस्ती दूर होती है.
समाज के स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद का हमेशा ऋणी रहूंगा
Black Coffee Benefits: दिल को रखे स्वस्थ
रोजाना एक या दो कप कॉफी पीने से हार्ट को फायदा मिलता है. इसके सेवन से स्ट्रोक के साथ-साथ दिल से
जुड़ी बीमारियों का खतरा टलता है.
वजन कम करने में मददगार
कॉफी में कैलोरी की मात्रा बेहद कम होती है जिससे तेजी से फैट कम होता है. कसरत करने से पहले इसका
सेवन जरूर करें. इससे ऊर्जा मिलती है और आप ज्यादा देर तक कसरत कर पाते हैं.
Black Coffee Benefits: लिवर को मिलेगा फायदा
कॉफी फैटी लिवर, हेपेटाइटिस और सिरोसिस जैसी बीमारियों से लड़ने में मदद करती है. ब्लैक कॉफी
का रोजाना सेवन करने से इसमें पाए जाने वाले तत्व हानिकारक लीवर एंजाइम के लेवल को कम
करते हैं.
डायबिटीज से मिलेगी राहत
ब्लैक कॉफी का सेवन करने से डायबिटीज की समस्या दूर हो सकती है. कॉफी पीने से शरीर में
इंसुलिन की मात्रा में इजाफा होता है, जिससे डायबिटीज (Diabetes) की समस्या को कम
किया जा सकता है.