Board Exams 2024: बोर्ड की परीक्षा से पहले होने वाली प्री बोर्ड परीक्षाओं को फाइनल मानकर तैयारी करें। इन परीक्षाओं में 80 फीसदी तैयारी हो जाती है। बोर्ड की परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों को ऐसा सुझाव दिया है 2023 की 12वीं आर्ट्स में सिरसा जिला टॉपर दिव्या ने उनका सुझाव है कि बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकों को गंभीरता से पढ़ें। साल में कम से कम एक बार एनसीईआरटी की पूरी तैयारी कर लें। बोर्ड परीक्षाओं में आने वाला सारा मैटीरियल इन पुस्तकों में मिल जाएगा।
दिल के मरीज़ों को क्यों नहीं पीना चाहिए ज़्यादा पानी?
दिव्या का सुझाव है कि विद्यार्थी चैप्टर के हिसाब से सूची बनाएं और उसे दिन प्रतिदिन कवर करते रहें। योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। तनाव न लें, इससे फायदा कम, नुकसान ज्यादा है। बोर्ड परीक्षार्थी कम से कम पिछले तीन साल के प्रश्न पत्रों को जरूर हल करें। पिछले साल के प्रश्न पत्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर डाले जाते हैं, उन्हें हल करें। तैयारी के दौरान यह देखें कि प्रश्न हल करने में अधिक समय तो नहीं लग रहा। बार-बार लिखने का अभ्यास करें।
Board Exams 2024: गूगल और यूट्यूब को अपना दोस्त बनाकर उसकी मदद से करें पढ़ाई
गूगल और यूट्यूब को अपना बेस्ट बनाकर उसकी मदद से पढ़ाई करें। सोशल मीडिया से दूर रहें। सोशल मीडिया ध्यान भटकाता है, इस कारण पढ़ाई में ध्यान लगाना बहुत मुश्किल हो जाता है।
Rashifal 2 jan 2024: आखिर कैसा होगा साल का दुसरा दिन, जानिए आज का राशिफल
शेड्यूल बनाएं और उसे सही तरीके से फालो करें
बारहवीं बोर्ड की परीक्षा की अव्वल रहने वाली गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला की छात्रा तमन्ना ने सुझाव दिया है कि विद्यार्थी पहले शेड्यूल बनाएं और उसे सही तरीके से फॉलो करें। जो विषय कठिन लगते हैं उनकी तैयारी ज्यादा करें और रीविजन पर ध्यान दें। परिवार का माहौल का भी असर पड़ता है।
Pan Card: केवल 50 रुपए में घर आएगा नया पैन कार्ड, जानें पूरी जानकारी
अपना अनुभव शेयर करते हुए तमन्ना ने बताया कि परीक्षा के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया का बहुत कम प्रयोग किया। परिवार ने भी पूरा सहयोग किया था। परीक्षा को लेकर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया।
मैंने शेड्यूल बनाया हुआ था उसको ही फोलो किया था, जो टॉपिक समझ नहीं आता था उसके लिए ऑनलाइन संसाधन का प्रयोग किया था। पिछले साल के प्रश्नपत्र हल किए थे। जहां संशय हो, शिक्षक से बात कर दूर कर लें।
बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रही है सरकार- हरविंद्र कल्याण
परीक्षा के दौरान किसी तरह के तनाव में न रहे- टॉपर
परीक्षा के लिए मैंने शेड्यूल तैयार किया हुआ था। परीक्षा से पहले ऑनलाइन सभी विषयों के बारे में पढ़ लिया था। जो कुछ समझ नहीं आता था, स्कूल में शिक्षकों से क्लीयर कर लेती थी। परीक्षा के समय स्कूल से सीधा ट्यूशन जाती थी और सुबह जल्दी उठकर पढ़ती थी। मेरा मानना है कि विद्यार्थियों को पहले मुश्किल विषयों पर ध्यान देना चाहिए, जिसे विषय अच्छे से समझ आ जाए और परीक्षा के दौरान किसी तरह के तनाव में न रहे। घर में माहौल भी अच्छा होना चाहिए। तैयारी के दौरान अच्छी नींद लेना भी जरूरी है। -स्मृति,टॉपर, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मंडी आदमपुर।