Boyfriend Reached Examination Center: प्यार में लोग क्या क्या नही कर लेते है क सब हैरान हो जाते है, क्या आपने कभी किसी प्रेमी को प्रेमिका की हमशक्ल बनते देखा है? अगर नहीं, तो पंजाब से एक ऐसा ही प्रेमी सामने आया है.
इस प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की जगह परीक्षा देने के लिए उसका ही रूप धर लिया। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की सूट सलवार पहनी, बिंदी लगाई, लिपस्टिक लगाई और पहुंच गया परीक्षा केंद्र।
दिल दहला देगी ये कहानी, गर्लफ्रेंड के कत्ल के बाद दुनिया छोड़ गया ललित
प्रेमिका कही फेल न हो जाए
सोशल मीडिया पर इस प्रेमी की तस्वीर और लड़की का पहचान पत्र वायरल हो रहा है। एक बार के लिए दोनों की तस्वीर देखकर आप भी कन्फ्यूज हो जाएंगे। दोनों की शक्ल लगभग एक जैसी ही दिख रही थी।
- Advertisement -
प्रेमिका ने पढाई नहीं की थी, जिसकी वजह से उसे डर था कि वो फेल ना हो जाए, इस कारण प्रेमी ने उसकी जगह परीक्षा देने का फैसला किया।
वाह ये क्या! शिवलिंग पर रातभर लिपटकर सोता रहा सांप
Boyfriend Reached Examination Center: प्रेमिका की तरह नजर आया प्रेमी
परीक्षा केंद्र में जाने से पहले प्रेमी ने काफी तैयारी की थी। उसने पहले लड़की की तरह गेटअप किया, उसने अपनी प्रेमिका के कपड़े पहने, इसके बाद बिंदी लगाई, लिपस्टिक लगाई, इतना ही नहीं उसने आई लाइनर भी लगाया, पूरी तरह नई नवेली दुल्हन बनकर प्रेमी परीक्षा देने गया था. उसे देखकर कोई पहचान नहीं सकता था कि वो लड़का है।
Boyfriend Reached Examination Center: अंगूठे के निशान से पकड़ा गया प्रेमी
प्रेमी का शृंगार इतना जोरदार था लेकिन उसके हाव भाव से परीक्षा केंद्र के गार्ड्स को शक हो गया। मामला 7 जनवरी का है, वो फर्जी पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र के अंदर पहुंच गया, लेकिन इसके बाद जब गार्ड्स ने बायोमेट्रिक पर उसके अंगूठे के निशान लगवाए तो मामला पकड़ में आ गया।
- Advertisement -
प्रेमी का नाम अंग्रेज सिंह है और वो अपनी प्रेमिका परमजीत कौर की जगह परीक्ष देने आया था. पुलिस ने इसकी शिकायत दर्ज कर ली है. साथ ही परमजीत का आवेदन रद्द कर दिया है