Bucket: बाल्टी नहीं यह है चलती-फिरती रसोई, बड़े-बड़े किचन इसके आगे है फेल, जहाँ मिले चूल्हा वही 4 लोग को खिला देती है खाना। आपने किचन बहुत देखे होंगे। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा व्यवस्थित किचन दिखाएंगे जो एक बाल्टी में समा गया है।
मंगलवार को करनाल शहर के वार्ड नम्बर 9 व वार्ड नम्बर 11 में पहुंची विकसित भारत यात्रा
बाल्टी नहीं यह है चलती-फिरती रसोई
दुनिया में कई ऐसी कमाल की चीजे देखने को मिलती है। जिन्हें देखने के बाद इंसान सोच में पड़ जाता है। इसी तरह की एक दिलचस्प चीज आज हम देखने वाले हैं। जिसमें एक बाल्टी में पूरा किचन समाया हुआ है। जी हां आपको बता दे कि आज हम एक चलते-फिरते रसोई को देखेंगे।
चलिए आपको तस्वीर भी दिखाते हैं, साथ में इस चलते-फिरते रसोई के बारे में पूरी जानकारी भी देते हैं।बाल्टी नहीं यह है चलती-फिरती रसोई, बड़े-बड़े किचन इसके आगे है फेल, जहाँ मिले चूल्हा वही 4 लोग को खिला देती है खाना
उत्तर भारत में ठंड और कोहरे की चपेट में आने से हुआ हाई अलर्ट, जाने मौसम का हाल
Bucket: बड़े-बड़े किचन इसके आगे है फेल
इस बाल्टी को चलती-फिरती रसोई इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि इस बाल्टी में कई सारी चीजे रखी हुई है, और इन्हें इतने व्यवस्थित तरीके से रखा गया है की बाल्टी में ही चार लोगों का खाना खाने जितना सामान आ गया है। इस बाल्टी में आप देख पा रहे होंगे कि 16 कटोरी है, 4-4 प्लेट, थाली, गिलास, भागोन है। 6 कटोरीनुमा प्लेट है। एक बेलन-चकला, चिमटा है।
दो कटोरी, तसले और एक फ्राई पैन है। एक पकड़ने के लिए संगसी है, और एक बाल्टी भी है इस तरह आप देख सकते हैं, आपके आंखों के सामने कितना सारा सामान इस बाल्टी से निकला हुआ है।
जिसे देखकर हैरानी हो रही है कि कैसे बाल्टी के अंदर गया था। लेकिन इसे रखने की व्यवस्था ही इतनी अच्छी है। चलिए जानते हैं इसका इस्तेमाल कौन करता है और यह आपके लिए कैसे फायदेमंद है।
अगर आपको दिख रहे है ये लक्षण बच्चेदानी के तो चरण करे डॉक्टर से परामर्श
Bucket: इस बाल्टी के फायदे
इस रसोई वाली बाल्टी का इस्तेमाल बंजारे लोग किया करते आ रहे हैं। क्योंकि वह चलते-फिरते, नाचते-गाते रहते है। कहीं पर भी रात बिता लेते हैं। तो ऐसे में वह इस बाल्टी को खोलकर अपना सामान निकाल कर रसोई बनाकर खाना बना लेते हैं। जिसके लिए बस उन्हें एक चूल्हा बनाना होता है।
वहीं आज के जमाने की बात करें तो जैसे कि आप लोग पिकनिक, कैंपिंग करने जाते हैं तो आपको बहुत सारा सामान इकट्ठा करने की जरूरत होती है, और कई चीज भूल जाते हैं तो अगर आपके पास यह बाल्टी रहेगी तो बस बाल्टी उठाकर पिकनिक मनाने चल देंगे और आपको सारा सामान मिल जाएगा।