Captain Meenu Beniwal Ellenabad: चौपटा के चौधरी देवीलाल चौक में पानी निकासी की मांग को लेकर 14 दिन से धरने पर बैठे ग्रामीण समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के पानी निकासी का उचित प्रबंधन करवाने के आश्वासन पर मान गए और धरना समाप्त कर दिया।
Captain Meenu Beniwal Ellenabad: गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं
शिव मंदिर धर्मशाला में सोमवार शाम समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल पहुंचे। इसके बाद दुकानदारों ने मांग की सड़क पुनर्निर्माण से पहले गंदे पानी निकासी की व्यवस्था की जाए। पूर्ण दास महाराज, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सतबीर सहारण, पूर्ण सरपंच रणजीत कासनियां, पूर्व प्रधान लालचंद सोनी, पंच प्रेम कुमार मेहता ने कहा कि दुकानों व घरों के गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही।
इसके लिए रोड पुनर्निर्माण से पहले गंदे पानी निकासी की व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पानी निकासी की समस्या चौपटा में 10 वर्ष से बनी हुई है. जब भी रोड बनाया जाता है पानी की वजह से टूट जाता है। ग्रामीणों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने आश्वासन देते हुए कहा कि चौपटा में पानी के निकासी के उचित प्रबंध किए जाएंगे। बैनीवाल के पहले के कार्य कुछ इस तरह से…
Captain Meenu Beniwal Ellenabad: 700 से अधिक लोगों को निशुल्क चश्में वितरित किए गए
क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगाए गए शिविरों में 700 से अधिक लोगों को निशुल्क चश्में वितरित किए गए है । जिसमें गांव ढूकड़ा में 220, हंजीरा में 250 व बकरियांवाली गांव में 160 लोगों को चश्में दिए गए हैं । बुजुर्गों का कहना है कि समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल उनके लिए उम्मीद की किरण बनकर आए है। उनका कहना है कि एक तो निशुल्क में आंखों की जांच हो रही है । वहीं दूसरी ओर जरूरत के अनुसार चश्में भी निशुल्क वितरित किए जा रहे।
- Advertisement -
अनुभवी चिकित्सकों द्वारा आंखों का निशुल्क ऑपरेशन
आंखों के जांच, दवाइयां सहित चश्मों से बढ़कर समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल द्वारा ग्रामीणों की सुविधा के मद्देनजर अनुभवी चिकित्सकों द्वारा आंखों का निशुल्क ऑपरेशन भी करवाएं जा रहे है । जिससे ग्रामीणों में काफी खुशी है । अब तक करीब 400 ग्रामीणों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया है । जिनका अनुभवी चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन किया जा रहा है ।
गांव ढूकड़ा में 82, हंजीरा में 42 व बकरियांवाली गांव में 30 लोगों का निशुल्क ऑपरेशन किया जा रहा है । जहां आंखों के ऑपरेशन करवाने में हजारों रुपए का खर्चा होता है । वहीं ऐलनाबाद हल्के के ग्रामीणों को कप्तान द्वारा निशुल्क ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की जा रही है । ताकि ग्रामीण अपनी आंखों से खूबसूरत दुनियां को देख सके।