City Petrol Diesel: वैश्विक बाजार में एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही भारतीय बाजार में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए हैं. शुक्रवार (12 जनवरी) को भी इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में तेजी देखने को मिली.
इस दौरान डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 2.46 प्रतिशत यानी 1.17 डॉलर चढ़कर 73.79 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमत 2.30 फीसदी यानी 1.78 डॉलर चढ़कर 79.19 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं. अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आए उछाल के बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया.
आयुर्वेद की DRISHTI से ये पौधा करता कई बीमारियों का सफल ईलाज, जानिए कौन-सा है ये पौधा
यूपी के इन शहरों में बदले तेल के दाम
शुक्रवार, 12 जनवरी को नोएडा समेत यूपी के कई शहरों में तेल की कीमतें बदल गईं. नोएडा, ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल-डीजल 17-17 पैसे महंगा होकर क्रमशः 96.76 और 89.93 रुपये लीटर हो गया है. जबकि आगरा में पेट्रोल-डीजल 23-23 पैसे गिरकर क्रमशः 96.48 और 89.64 रुपये लीटर पर आ गया है. इसके अलावा प्रयागराज में पेट्रोल 87 पैसे सस्ता होकर 96.66 रुपये लीटर बिक रहा है.
क्या आप भी लक्षद्वीप जाने की कर रहे है प्लानिंग, तो जान लें शराब को खरीदने के ये नियम
City Petrol Diesel: भारतीय बाजार में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए
यहां 85 पैसे गिरकर 89.86 रुपये लीटर हो गया है. गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल 7-7 पैसे चढ़कर क्रमशः 96.81 और 89.99 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं लखनऊ में पेट्रोल 17 पैसे महंगा होकर 96.74 और डीजल 17 पैसे बढ़कर 89.93 रुपये लीटर बिक करा है. जबकि वाराणसी में पेट्रोल-डीजल का भाव क्रमशः 44-43 पैसे चढ़कर 90.24 और 97.05 रुपये लीटर बिक रहा है.
जानें चुकंदर खाने के साइड-इफेक्ट्स
अन्य राज्यों में पेट्रोल-डीजल का भाव
तमिलनाडु के अरियालुर में पेट्रोल 30 पैसे सस्ता होकर 103.58 और डीजल 29 पैसे गिरकर 95.21 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि तेल की कीमत 3-3 पैसे कम होकर क्रमशः 103.36 और 94.99 रुपये लीटर हो गई है. तेलंगाना के आदिलाबाद में पेट्रोल 35 डीजल 33 पैसे गिरकर क्रमशः 111.32 और 99.36 रुपये लीटर बिक रहा है.
जबकि नलगोंडा में पेट्रोल 56 और डीजल 52 पैसे चढ़कर क्रमशः 109.80 और 97.93 रुपये लीटर मिल रहा है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 74 और डीजल 67 पैसे महंगा होकर 113.34 और 98.11 रुपये लीटर पर पहुंच गया है.
पति-पत्नी को रिश्ते में बनाये रखनी है मिठास तो ये काम न करे एक साथ
City Petrol Diesel: राजसमंद में पेट्रोल का भाव
राजसमंद में पेट्रोल का भाव 67 पैसे चढ़कर 109.65 और डीजल 62 पैसे महंगा होकर 94.79 रुपये लीटर हो गया है. महाराष्ट्र के अहमदनगर में पेट्रोल 56, डीजल 53 पैसे गिरकर क्रमशः 106.36 और 92.88 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि सतारा में पेट्रोल 57 पैसे गिरकर 106.81 और डीजल 52 पैसे सस्ता होकर 93.33 रुपये लीटर बिक रहा है.
बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 30 पैसे गिरकर 107.24 और डीजल 28 पैसे सस्ता होकर 94.04 रुपये लीटर बिक रहा है. सीतामढ़ी में पेट्रोल 40 पैसे चढ़कर 108.67 और डीजल 37 पैसे महंगा होकर 95.35 रुपये लीटर मिल रहा है.
पति-पत्नी को रिश्ते में बनाये रखनी है मिठास तो ये काम न करे एक साथ