CM Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष ने अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा और रिटायर्ड कर्मचारी संगठन के धरने को समर्थन देने पहुंचे। उनके साथ मास्टर सतबीर गोयत, कुलभूषण शर्मा, डॉ. मनीष यादव और दिलबाग सिंह मौजूद रहे।उन्होंने मजदूर दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इस तारीख के पीछे एक लंबे संघर्ष का इतिहास है।
उस लंबे संघर्ष के इतिहास में आप सब लोगों ने अपने लिए काम करने की सही व्यवस्था हो सके और सही माहौल हो सके, उसके लिए अपने हकों की लड़ाईयां लड़ी। आज फिर वो समय आ गया है जो आपके हक छीनने की कोशिश हो रही है। क्योंकि ऐसी सरकार सत्ता में बैठी है।
कुरूक्षेत्र लोकसभा की जनता को डॉ. सुशील गुप्ता ने दिया नामांकन में शामिल होने का न्यौता
आंगनबाड़ी वर्कर से ज्यादा किसी की घर घर तक पहुंच नहीं
उन्होंने कहा कि हमारे संगठन और लड़ाई लड़ने का तरीका अलग हो सकता है लेकिन हमारी सोच एक है कि गरीब और मजदूर का फायदा कैसे हो सके। यही सोच लेकर आम आदमी पार्टी काम करती है। हो सकता है कि एक रात में बदलाव न हो। लेकिन कई चीजें ऐसी हैं जिन पर हमने आपकी पीड़ा को महसूस किया है और काम भी किया है।
आंगनबाड़ी वर्कर से ज्यादा किसी की घर घर तक पहुंच नहीं हो सकती। लेकिन जो भी आपकी मांगे हैं जब वो लेकर आप नेताओं, मुख्यमंत्री और मंत्री के पास जाते थे तो जो व्यवहार आपके साथ हुआ था सबको पता है।
भाजपा ने हर वर्ग के लिए काम किया: सुमन सैनी
CM Arvind Kejriwal: सरकार ने हर तरीके से आप लोगों पर अत्याचार किया
पांच साल तक हमारी कोई जरूरत हो या मांग हो तो आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर और कर्मचारियों को नेताओं के दरवाजे पर जाना पड़ता है। पिछले 10 साल में जब भी आप अपनी मांगों को लेकर नेताओं के घर गए तो आपका अपमान हुआ, लाठियां बरसाई, सड़कों पर घसीटा और जेल में बंद किया गया। इस सरकार ने हर तरीके से आप लोगों पर अत्याचार किया।
लोकतंत्र की यही सबसे बड़ी ताकत है कि पांच साल तो हमें इनके घर जाना पड़ता है और पांच साल बाद हर नेता को जनता के घर आना पड़ता है। जब आप इनके घर गए थे तो इन्होंने आपका अपमान किया और अब वोट मांगने आपके घर आने वाले हैं तो ध्यान रखना आपके साथ कैसा व्यवहार किया था। अब उसका हिसाब होना चाहिए।
देश और हरियाणा प्रदेश के लोगों को पीएम मोदी पर भरोसा : नायब सिंह सैनी
अपने वोट का इस्तेमाल लोकतांत्रिक सरकार को लाने के लिए करना है
उन्होंने कहा कि जो व्यवहार आपके साथ किया था उसके लोकतंत्र में दो तरीके हैं। एक विरोध प्रदर्शन करना
जो हमारा संवैधानिक अधिकार है, जब हमारे बीच वोट मांगने आए तो उनको बताना कि पांच साल तक
हमारा अपमान किया था आज उसका बदला अब लेंगे। दूसरा लोकतांत्रिक अधिकार वोट का है, वोट के
जरिए आप ऐसी सरकार ला सकते हो जो आपकी मांगें सुन सके। जब आपकी मांग सुनेंगे नहीं, समझेंगे
नहीं तो उस पर काम कैसे करेंगे। इस समय तानाशाह सरकार चल रही है, जो अपने मन की बात तो
करते हैं लेकिन हमारे मन की बात कभी नहीं सुनते। इसलिए इस तानाशाह सरकार को बदलकर एक
लोकतांत्रिक सरकार को देश में लाने की जरुरत है। इस बार अपने वोट का इस्तेमान लोकतांत्रिक
सरकार को लाने के लिए करना है। उन्होंने कहा कि जितनी सही सरकार लेकर आओगे उतने सही
दिशा में काम होंगे। पंजाब में आंगनबाड़ी वर्कर्स प्रदर्शन करें या न करें उनके हर साल 500 रुपए
बढ़ने ही हैं ये तय कर दिया है और पंजाब में 100 फीसदी प्रमोशन का प्रावधान भी कर दिया है।
दिल्ली में भी न्यूनतम मजदूरी पूरे देश में सबसे ज्यादा है, जिसको समय समय पर बढ़ाया गया।
कोई सरकार आप पर एहसान नहीं करती वो आपका सम्मान है। कोई सरकार आपका सम्मान
करती है और कोई नहीं करती। ये तानाशाह सरकार है, जो संविधान बाबा साहेब डॉ. भीम राव
अंबेडकर बनाकर गए थे। उस संविधान में हमें प्रदर्शन करने और कहीं भी आने जाने की ताकत
मिली है।
पहली बार जेजेपी से लोकसभा का टिकट; जन्मस्थान पर पहुंचते ही पेट के बल चल दिए गांव
CM Arvind Kejriwal: हम देश में कहीं भी आने जाने के लिए आजाद
उन्होंने कहा धारा 19,1बी कहती है कि हम देश में कहीं भी आने जाने के लिए आजाद हैं। पहली बार
देश में ऐसी सरकार आई कि जब किसान संघर्ष करने के लिए दिल्ली जाना चाहते थे तो उनको नहीं
जाने दिया। इसका मतलब हमारा संवैधानिक अधिकार छीन लिया। धारा 19,1डी में लिखा है कि यदि
सरकार तर्कपूर्ण और जायज मांग नहीं मानती तो प्रदर्शन का अधिकार है। लेकिन पहली बार ऐसी
सरकार आई है कि किसी को न प्रदर्शन करने देते हैं और न बोलने देते हैं, उठाकर जेल में डाल देते
हैं। जब किसानों ने प्रदर्शन करना चाहा तो उन पर गोलियां और आंसू गैस के गोले चलाए। पासपोर्ट
छीनने और संपत्ति जब्त करने की धमकियां दी। यदि एमरजेंसी का दौर छोड़ दो तो देश के इतिहास
में ऐसा कभी नहीं हुआ। बीजेपी संविधान में मिली हुई ताकतों को खत्म करती जा रही है। उन्होंने कहा
कि जब हमारे अधिकार खत्म हो जाएंगे तो इसका स्पष्ट मामला ये है कि तीन बार के चुने हुए मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल रखा है। उनसे उनकी पत्नी को भी मिलने नहीं दिया जा रहा। अरविंद
केजरीवाल को 23 दिन तक शुगर की दवाई भी नहीं लेने दी गई। ये शुरुआत है कि जो भी सिर उठाएगा
उसका सिर कुचल देंगे। जैसे सभी क्रांतिकारी आजादी से पहले संघर्ष करते थे, वही दौर दोबारा
आ गया है। आज भी कुछ लोग संघर्ष कर रहे हैं इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि उनके हाथ
मजबूत करके लोकतांत्रिक तरीके से इस तानाशाही सरकार का पलट दो और केंद्र में ऐसी सरकार
लेकर आओ जो आपकी बात सुनना शुरू कर दे।