CM Naib Saini: हरियाणा में CM और मंत्रियों के शपथग्रहण के बाद आज (18 अक्टूबर) को चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में कैबिनेट की पहली मीटिंग हो रही है। जिसकी अध्यक्षता CM नायब सैनी कर रहे हैं। मीटिंग से पहले सैनी ने CM आफिस जाकर कार्यभार संभाला।
Also Read This: रामगोपाल की हत्या के आरोपी सरफराज और तालीम का एनकाउंटर; दोनों के पैर में गोली लगी
इसके बाद CM नायब सैनी ने कहा
हरियाणा प्रदेश के अपने 2.80 करोड़ परिवारजनों की सेवा का व्रत लेकर प्रदेश के मुख्य सेवक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ,समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
पदभार संभालने के बाद पहले फैसले में सीएम सैनी ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में गंभीर किडनी रोगियों को फ्री डायलिसिस (Free dialysis) की सुविधा मिलेगी। भविष्य में सभी मेडिकल कॉलेजों में भी इस फ्री सुविधा का लाभ मिलेगा। वहीं सभी मंत्रियों को ऑफिस भी अलॉट कर दिए गए हैं।
- Advertisement -
Also Read This: दिखने में बहुत छोटा ये बीज; हड्डियों को बना देता है फौलादी
CM Naib Saini: विधायकों को शपथ दिलाते हैं प्रोटेम स्पीकर
विधानसभा चुनाव के बाद जब पहला सत्र होता है, तो उस वक्त सदन चलाने के लिए स्पीकर नहीं होता। इसके लिए एक प्रोटेम स्पीकर का अस्थाई ओहदा बनाया गया है। प्रोटेम स्पीकर नए विधायकों को शपथ दिलाता है, विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करवाता है और नए अध्यक्ष के चुनाव तक सारी जिम्मेदारियां निभाता है। आमतौर पर सदन के सबसे सीनियर और एक्पीरियंस वाले नेता को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है। भले ही वो विपक्ष का ही विधायक क्यों न हो।
Also Read This: क्या है ADHD डिसऑर्डर; बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को कर सकता है परेशान
विधानसभा के सत्र की तारीख तय होगी
कैबिनेट मीटिंग में विधानसभा के सत्र की तारीख तय हो सकती है। इस सत्र में विधानसभा के सभी नए सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। इससे पहले प्रोटेम स्पीकर का चयन होगा। जो सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे।
बता दें कि सबसे सीनियर और एक्सपीरिएंस वाले नेता को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है।
- Advertisement -
90 विधायकों में बेरी से कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान सबसे उम्रदराज हैं। उनकी
उम्र 80 साल है। वह 7वीं बार विधायक बने हैं।
Also Read This: अतिवृष्टि से केदारनाथ पैदल मार्ग समेत अन्य स्थानों को दुरुस्त करने जारी की राशि
- Advertisement -
CM Naib Saini: पिछली कैबिनेट मीटिंग 11 को सितंबर को हुई थी
हरियाणा विधानसभा भंग करने के लिए आखरी कैबिनेट मीटिंग 11 सितंबर को बुलाई
गई थी। विधानसभा का मानसून सत्र नहीं बुलाए जाने के कारण विधानसभा भंग करनी
पड़ी थी। इससे पहले हरियाणा विधानसभा का अंतिम सत्र 13 मार्च को बुलाया गया था,
जिसमें मुख्यमंत्री सैनी ने विश्वास मत हासिल किया था। नियमों के तहत 6 माह के
भीतर सत्र बुलाना जरूरी है।