Deepender Hooda: हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद चुने गए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की डांट पड़ गई। दीपेंद्र हुड्डा संविधान की जय को लेकर स्पीकर को कह रहे थे कि उन्हें आपत्ति नहीं होनी चाहिए। हालांकि स्पीकर इससे नाराज हो गए।
इसको लेकर हरियाणा की राजनीति भी गर्मा गई। हरियाणा BJP ने सोशल मीडिया पर लिखा- ”बदतमीजी करने पर दीपेंद्र हुड्डा को डांटा”
इसके बाद कांग्रेस ने BJP पर पलटवार करते हुए लिखा- ”इस अहंकार ने आपको हाफ किया है, यही अहंकार आपको साफ कर देगा। संविधान की बात करना बदतमीजी नहीं, एक सांसद का कर्तव्य है’‘
दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ बड़ा हादसा! टर्मिनल-1 की छत गिरी
- Advertisement -
दीपेंद्र हुड्डा को फटकार
संसद भवन में 18वीं लोकसभा के नए चुने सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है। गुरूवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शपथ ली। शपथ के अंत में उन्होंने जय संविधान कहा। इसके बाद विपक्षी सांसदों ने भी जय संविधान कहा। इसके बाद शशि थरूर स्पीकर से हाथ मिलाकर नीचे उतरे तो स्पीकर ओम बिरला ने कहा- ”संविधान की शपथ तो ले ही रहे हैं, ये संविधान की शपथ है?”
बहू ने ससुर की हत्या करवाकर पूरी कर ली अपनी हवस
Deepender Hooda: दीपेंद्र हुड्डा सीट पर खड़े हो गए
यह सुनकर दीपेंद्र हुड्डा सीट पर खड़े हो गए। दीपेंद्र ने 2 बार कहा- ” इसपे आपको आब्जेक्शन नहीं
होना चाहिए। इस पर आपको आपत्ति नहीं होनी चाहिए थी सर”
यह सुनकर स्पीकर नाराज हो गए। स्पीकर ओम बिरला ने कहा- ” किसपे आपत्ति…. किसपे आपत्ति
- Advertisement -
नहीं वो सलाह मत दिया करो… चलो बैठो”
एयरपोर्ट पर दीपिका पादुकोण को संभालते नजर आए रणवीर सिंह
दीपेंद्र बोले- जनता फैसला करेगी
वहीं इस पर अब दीपेंद्र हुड्डा ने वीडियो पोस्ट कर पूछा-” क्या अब देश की संसद में भी ‘जय संविधान’
- Advertisement -
बोलना ग़लत हो गया है? देश की जनता फैसला करेगी कि संसद में ‘जय संविधान’ बोलना गलत है या ‘जय
संविधान’ बोलने वाले को टोकना गलत है।”