Delhi Metro Line: दिल्ली मेट्रो में अगर आप सफर कर रहे हैं। तो आपके लिए ये जरूरी खबर है। DMRC ने एक नोटिस जारी करते हुए बताया है। कि अब दिल्ली मेट्रो में कॉरिडोर का रंग बदल गया है। तो निकलने से पहले आपका जानना जरूरी है। मेट्रो की हर लाइन की पहचान किसी खास रंग से होती है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने फेज चार में निर्माणाधीन तुगलकाबाद-एरोसिटी कॉरिडोर (Tughlaqabad-Aerocity Corridor) के रंग का कोड बदलने का फैसला किया है।
अब इस कॉरिडोर का नाम सिल्वर लाइन नहीं बल्कि गोल्डन लाइन होगा। इस कॉरिडोर का काम 40 प्रतिशत पूरा हो गया है। अगले करीब 2 वर्ष में यह बनकर तैयार होगा। DMRC का कहना है कि Train पर गोल्डन रंग ज्यादा बेहतर तरीके से दिख पाएगा। इसलिए तुगलकाबाद-एरोसिटी कॉरिडोर (Tughlaqabad-Aerocity Corridor) के रंग का कोड बदलने का फैसला किया है।
Delhi Metro Line: NCR में मेट्रो के 12 कॉरिडोर
मौजूदा समय में NCR में मेट्रो के 12 कॉरिडोर हैं। ये कॉरिडोर के अलग-अगल 11 रंगों की लाइन के रूप में पहचानी जाती हैं। Delhi मेट्रो के कॉरिडोर तीन (द्वारका सेक्टर-21-इलेक्ट्रानिक सिटी नोएडा) व कॉरिडोर चार (यमुना बैंक-वैशाली) ब्लू लाइन के रूप में जाने जाते हैं।
23.62 लंबा कॉरिडोर
DMRC ने फेज चार में निर्माणाधीन 23.62 किलोमीटर लंबे तुगलकाबाद-एरोसिटी कॉरिडोर (Tughlaqabad-Aerocity Corridor) का नाम पहले Silver लाइन नाम दिया था। सभी कॉरिडोर की मेट्रो ट्रेनों पर संबंधित रंग की एक पट्टी लगी रहती है। ब्लू लाइन की मेट्रो ट्रेनों पर शीशे के नीचे ब्लू रंग की पट्टी लगी रहती है।
- Advertisement -
METRO पर लगा रहा है लाइन का रंग
Train के अंदर भी इंटरचेंज स्टेशनों के नाम के सामने संबंधित मेट्रो लाइन के रंग की लाइनें बनी होती हैं। DMRC का कहना है कि स्टेनलेस स्टील से बने मेट्रो ट्रेन के कोच की बॉडी Silver रंग जैसी होती है। ऐसे में तुगलकाबाद-एरोसिटी कॉरिडोर (Tughlaqabad-Aerocity Corridor) की मेट्रो ट्रेनों पर Silver रंग की पट्टी यात्रियों को स्पष्ट रूप से दिखेगी नहीं।
इस वजह से यात्रियों को परेशानी हो सकती है। Silver रंग की तुलना में गोल्डन रंग बेहतर रूप से दिख पाएगा। इसलिए गोल्डन रंग इस कॉरिडोर की पहचान होगी।
Delhi Metro Line: 2 वर्ष बाद पूरा हो जाएगा कॉरिडोर
DMRC के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल (जनसंपर्क) ने कहा कि यह कॉरिडोर मार्च 2026 में बनकर तैयार होगा। इस गोल्डन लाइन पर 15 स्टेशन होंगे।
यह लाइन तुगलकाबाद में Delhi मेट्रो के वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट-बल्लभगढ़) और एरोसिटी मेट्रो स्टेशन पर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से जुड़ेगी। साथ ही इसे एयरपोर्ट टर्मिनल एक तक बढ़ाने का प्रस्ताव है। ऐसा होने पर गोल्डन लाइन एयरपोर्ट टर्मिनल एक मेट्रो स्टेशन पर मजेंटा लाइन के साथ भी जुड़ेगी।