Diwali 2024: सुख-समृद्धि और खुशियों का त्यौहार दिवाली, हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और खास त्यौहार है। साल भर इस त्यौहार का बेसब्री से इंतजार किया जाता है और महीने भर पहले से ही इसकी तैयारियां भी शुरू हो जाती हैं। घर की साफ-सफाई से लेकर ढेर सारी शॉपिंग तक, इस त्यौहार पर करने के लिए बहुत कुछ होता है। लेकिन एक चीज जो शायद दिवाली की ही खासियत है, वो है लाइट्स की डेकोरेशन। हर गली-मोहल्ले, दुकानें और घर आपको इस दिन रंग-बिरंगी लड़ियों से सजे दिख जाएंगे। जबतक घर में कई दिनों पहले लाइट्स लगाकर डेकोरेशन ना कर दी जाए, तब तक दिवाली वाली वाइब गायब रहती है। तो चलिए आज लाइट्स की मदद से घर को डेकोरेट करने के कुछ क्रिएटिव आइडियाज देखते हैं, जो आपकी डेकोरेशन को खास बना देंगे।
लंबी लड़ियों से दें घर को खूबसूरत लुक
दिवाली की डेकोरेशन में रंग-बिरंगी लड़ियों का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। इस दिवाली घर को सिंपल और क्लासी लुक देने के लिए आप अपने घर को लंबी लड़ियों वाले झालर से सजा सकते हैं। इसके लिए आप चाहे तो किसी एक रंग की झालर को चुन सकते हैं या फिर कई अलग-अलग रंगो का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए अपने घर के आकार और हाइट के अकॉर्डिंग ढेर सारी लड़ियां लें। अब झालर के आखिरी सिरे को 3-4 बार फोल्ड कर के उस पर ट्रांसपेरेंट टेप लगा दें। फिर लड़ियों को छत के ऊपर की तरफ से थोड़ी-थोड़ी दूर पर लटका दें। दीपावली की शाम जब ये जलेंगी तो आपका घर दुल्हन की तरह चमक उठेगा।
Also Read This: सनातन में वापस आकर खुश हूं! चाहत खन्ना ने शादी के बाद कबूला था इस्लाम; बोलीं- किया था ब्रेनवॉश
Diwali 2024: घर की बॉर्डर लाइन को करें लाइट से डेकोरेट
दीपावली की शाम घर को खूबसूरत लुक देने के लिए आप घर की बॉर्डर लाइन को, रंग-बिरंगी लाइट्स से आउटलाइन कर सकते हैं। इससे घर के अलग-अलग पार्ट अच्छे से हाइलाइट होंगे। पोर्च, बालकनी, दरवाजे और खिड़कियों की बॉर्डर लाइन को लाइट्स से डेकोरेट करने से घर बहुत ही खूबसूरत और यूनिक दिखेगा। हालांकि इस डेकोरेशन में मेहनत थोड़ी ज्यादा लग सकती है लेकिन इसकी खूबसूरती देखने लायक होगी।
- Advertisement -
दो मंजिले मकान को यूं करें डेकोरेट
अगर आपका घर काफी बड़ा है या दो मंजिला बना हुआ है, तो आप लाइट्स से घर को डेकोरेट करने के लिए अलग-अलग पैटर्न का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऊपरी मंजिल को डेकोरेट करने के लिए ढेर सारी लड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो लड़ियों को एक लाइन में, एक ही लंबाई में लगा सकते हैं या फिर छोटी-बड़ी लड़ियों का पैटर्न बना सकते हैं। इसके अलावा घर के निचले हिस्से को डेकोरेट करने के लिए भी आप सेमीसर्किल या ज़िग-जैग पैटर्न का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह की डेकोरेशन में आपको ढेर सारी लाइट्स की जरूरत पड़ेगी, लेकिन घर जब अच्छे से डेकोरेट हो जाएगा तब बहुत ही खूबसूरत दिखाई देगा।
Also Read This: इस बार अयोध्या में दीपोत्सव होगा बेहद खास: बनेंगे 2 विश्व रिकॉर्ड
Diwali 2024: पेड़-पौधों को करें डेकोरेट
अगर आपने बालकनी में खूब ढेर सारे प्लांट्स लगा रखे हैं या आपके घर के बाहर कोई बड़ा
पौधा है, तो इसे भी लाइट्स से डेकोरेट कर दें। प्लांट्स को जब लाइट से डेकोरेट किया
जाता है, तो उनकी हरी-हरी पत्तियां लाइट्स की रोशनी में और भी निखरकर दिखाई देती हैं।
- Advertisement -
इसके लिए आप कलरफुल बल्ब्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दिवाली के मौके पर पौधों
की ये डेकोरेशन आपके घर के लुक में चार चांद लगा देगी।
NEWS SOURCE Credit : livehindustan