Double Murder: हरियाणा में पत्नी ने पति के रहते ही 2 बॉयफ्रेंड बना लिए। शादीशुदा प्रेमिका जब पहले प्रेमी से तंग आ गई तो दूसरे से उसे मरवा दिया। यही नहीं, उसने प्रेमी की लाश तक देखने की जिद की ताकि उसे कन्फर्म हो सके कि वह वाकई मर चुका है।
5 लाख तक फ्री इलाज के लिए कैसे बनवाएं यह कार्ड, किस-किस को मिल सकता है इसका लाभ?
करनाल में अवैध संबंध का यह पूरा मामला ब्लाइंड मर्डर का था। आरोपी भी शुरुआती पूछताछ में मुकर गए। मगर, लाश लेकर जाते हुए एक CCTV फुटेज ने पूरे हत्याकांड की पोल खोल दी। जिसके बाद हत्या करने वाली शादीशुदा प्रेमिका और उसके दूसरे प्रेमी को अरेस्ट कर लिया गया है।
‘हिट एंड रन’ कानून के किन नियमों से डरे ड्राइवर, इन प्रावधानों का कर रहे विरोध
- Advertisement -
Double Murder: प्रेमी के घर से गायब होने की शिकायत पुलिस तक पहुंची
मुगल माजरा गांव का लड़का सुमित 23 दिसंबर को घर से निकला। वह कहां जा रहा है, उसने किसी को कुछ नहीं बताया। सारी रात परिवार इंतजार करता रहा। परिजन तलाशते रहे। जब 2 दिन तक कोई सुराग नहीं लगा तो 26 दिसंबर को पिता रमेश ने कुंजपुरा थाने में शिकायत कर दी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली।
Haryana में जल्द ही दौड़ती नज़र आएगी हाईड्रोजन ट्रेन, जाने कब तक
Double Murder: परिवार ने चचेरे भाई पर शक जताया
पिता रमेश ने बताया कि सुमित के पड़ोस में रहने वाली सुरेंद्र कौर के साथ अवैध संबंध थे। करीब एक साल पहले इसका पता चलने पर सुरेंद्र के पति ने सुमित के चचेरे भाई गुलशन के साथ मिलकर उसकी (सुमित) पिटाई की थी।
Chanakya Niti: मर्दो के ऐसे कौन से गुण जिन पर जवान लड़कियाँ मर मिटती हैं?, आइये जाने
पुलिस ने तीनों को पूछताछ के लिए बुलाया
मामला लव अफेयर से जुड़ा था तो पुलिस ने सुमित के गायब होने पर सुरेंद्र कौर, उसके पति सुरेश और चचेरे भाई गुलशन को पूछताछ के लिए बुलाया। तीनों से पूछताछ की, लेकिन सब मुकर गए कि इसके बारे में हमें कुछ पता नहीं है।
- Advertisement -
प्याजा हुआ सस्ता तो धनिया, टमाटर व अदरक इन सब्जिंयो की कीमते बढ़ी, जाने कीमतें
Double Murder: बाइक पर लाश ले जाते के CCTV ने खोल दिया राज
कोई सुराग न मिलने पर पुलिस ने इलाके के CCTV खंगालने शुरू कर दिए। पुलिस के हाथ एक बाइक की सीसीटीवी लगी, जिसे व्यक्ति चला रहा था। पीछे महिला बैठी थी और बीच में लाश रखी थी। पुलिस को गुलशन और सुरेंद्र कौर पर शक हुआ। इसके बाद गुलशन और सुरेंद्र से सख्ती से पूछताछ की गई तो सारा खुलासा हो गया।
Vastu Shastra Tips: गलत दिशा में बनाया गया घर कभी नहीं भलता
- Advertisement -
महिला ने कॉल कर बुलाया, रास्ते में गुलशन खड़ा था
कुंजपुरा थाने के SHO तरसेम कंबोज ने बताया कि 23 दिसंबर की रात करीब 9 बजे सुरेंद्र कौर ने सुमित को फोन किया और मिलने के लिए घर बुलाया। रास्ते में उसे चचेरा भाई गुलशन मिल गया। जहां पर दोनों के बीच बहस हुई। बात हाथापाई तक पहुंची तो गुलशन भारी पड़ा। सुमित जान बचाने के लिए भागने लगा। गुलशन ने उसे खेत के पास पकड़ लिया। उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।
रिटर्न भरने वालो का रिकॉर्ड टूटते देख CBDT ने की तारीफ
Double Murder: प्रेमिका को कॉल की, काम हो गया
गुलशन ने सुरेंद्र कौर को फोन कर कहा कि सुमित का काम तमाम कर दिया है। अब लाश ठिकाने लगानी है। सुरेंद्र कौर ने कहा कि मुझे भी लाश देखनी है। गुलशन घर आया और सुरेंद्र को बिठाकर खेत में ले गया। जहां दोनों ने सुमित की लाश को पल्ली में बांध दिया।
Vastu Shastra : इस दिशा में भूलकर भी न बनवाएं घर,
फिर गुलशन ने बाइक स्टार्ट की और सुरेंद्र कौर सुमित की लाश पकड़कर पीछे बैठ गई। रात के अंधेरे में वह लाश को लेकर कुराली के पास पश्चिमी यमुना नहर पर गए और लाश नहर में फेंक दी।
ड्राइवरों की हड़ताल के चलते पट्रोल पंप लगने लगी है भारी भीड़
10वें दिन मिली सुमित की लाश
इसके बाद पुलिस और परिवार ने सुमित की लाश तलाशनी शुरू कर दी। 10वें दिन सुमित की लाश बड़ौता के पास नहर से मिल गई। डेड बॉडी पूरी तरह से फूल चुकी थी। मगर, जर्सी से परिवार ने पहचान कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया।
Bhojpuri Cinema: पवन सिंह इस साल कैसे मनाएंगे अपना जन्मदिन?, पढ़िए पूरी खबर
Double Murder: पूछताछ में प्रेमिका ने बताई कत्ल की वजह
CIA 2 के इंस्पेक्टर मोहन लाल ने बताया कि सुरेंद्र कौर और सुमित के पिछले करीब 6 साल से प्रेम संबंध थे। इनके संबंधों के बारे में सभी को पता था। करीब 2 साल पहले सुमित के चचेरे भाई गुलशन के भी महिला के साथ प्रेम संबंध हो गए। इस बात का पता सुमित को चल गया।
2024 की शुरुआत में मिली पेट्रोल-डीजल के दामों से बड़ी राहत
जिसके बाद महिला ने सुमित को भाव देना कम कर दिया। इसको लेकर सुमित और महिला में कई बार बहस भी हुई। सुमित उसे धमकी देता था कि वह तुम्हारे संबंधों के बारे में उसके पति को बता देगा। जिससे महिला परेशान रहने लगी। इस पर गुलशन ने उससे परेशानी का कारण पूछा।
हिट एंड रन कानून के विरोध में प्राइवेट वाहनों की हड़ताल जारी
सुरेंद्र कौर ने गुलशन को बताया कि सुमित उसे परेशान कर रहा है। उसे हम दोनों के बारे में पता चल गया है। अब उसे रास्ते से हटाना पड़ेगा। जिसके बाद पूरी प्लानिंग के साथ महिला ने सुमित को बुलाया और गुलशन ने उसकी हत्या कर दी।