Drink Whisky: करनाल में होली पर शराबियों की हुड़दंगबाजी रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। शनिवार की देर रात हरकत में आई CIA 1 की टीम ने सरेराह रात के अंधेरे में गाड़ियों के अंदर बैठकर शराब पीने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे उठक बैठक लगवाई। शराबियों ने पुलिस की कार्रवाई का भी विरोध किया।
लेकिन पुलिस ने न सिर्फ इन शराबियों को समझाया, बल्कि सख्ती भी दिखाई और सख्त लहजे में चेतावनी दी कि अगर कोई भी व्यक्ति बाहर गाड़ी में या रास्ते में शराब पीता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा, क्योंकि लोग गाड़ियों में बैठकर ड्रिंक करते है और फिर हादसों का शिकार हो जाते है और दूसरों के लिए भी हादसे का कारण बनते है।
कुमारी शैलजा ने BJP पर निशाना साधा और केजरीवाल की गिरफ्तारी को बताया गलत
करनाल में चलाया गया अभियान
CIA 1 टीम इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस कप्तान को लगतार गाड़ियों में बैठकर शराब पीने को लेकर शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद टीम द्वारा आज सेक्टर 12, सेक्टर 8, बस स्टैंड, रेलवे रोड, मुगल कानाल सहित अन्य जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
- Advertisement -
जब वह पैदा हुआ तो उसकी मां ने उसे देख कर फेर लिया मुंह
सैकड़ों लोगों को गाड़ियों में शराब पिते हुए पकड़ा गया है। जिसके बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। पुलिस की यह कार्रवाई लगतार जारी रहेगी।
Drink Whisky: SP के आदेश पर होगी कार्रवाई
CIA-1 के इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन के निर्देश पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है। होली के त्यौहार की आड़ में घर से बाहर गाड़ियों व रास्ते में बैठकर शराब पीने वालों के लिए SP ने सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। होली रंगों का त्यौहार है और हंसी खुशी का पर्व है, लेकिन लोग शराब पीते है और शराब पीकर गाड़ियां चलाते है और माहौल भी खराब करते हैं।
हुड़दंग करने पर हुई कार्रवाई
होली पर भी दिखेगा दिल्ली में भ्रष्टाचार का रंग, बीजेपी ने आप के खिलाफ किया प्रदर्शन
अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से सख्त है, इसलिए सभी लोगों से अपील है कि अपने बच्चों को समझाए कि वे घर से बाहर निकलकर किसी तरह की हुड़दंगबाजी न करे और न ही शराब पीकर निकले। पुलिस दोषियों को नहीं बख्शेगी और मामला दर्ज करेगी।
- Advertisement -
इसके अतिरिक्त किसी भी लड़के ने बुलेट बाइक से पटाखे फोड़े तो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा। ऐसे लोगों के मुकदमे भी दर्ज होंगे और चालान भी काटा जाएगा। अपील है कि खुशी खुशी होली मनाओ, घर में रहकर होली मनाओ और होली पर हुड़दंगबाजी बर्दाश्त नहीं होगी।