Education Minister: हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने हिसार के अफसरों को सुशासन का पाठ पढ़ाया। शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने अफसरों से कहा, “है कोई माई का लाल जो सुशासन दिवस पर संकल्प ले और उसे जीवन में उतारे।” शिक्षा मंत्री ने अफसरों से कहा कि सुबह-शाम उठते बैठते जब भी भगवान का नाम लें तो एक लाइन जरूर बोले कि मैं अपने भारत को विश्व गुरु बनाउंगा।
शिक्षा मंत्री ने अफसरों से यह पूछा कि वह क्या संकल्प ले रहे हैं। इस पर एक अधिकारी ने कहा कि मैं संकल्प लेता हूं कि ईमानदारी से अपना काम करेंगे। मंत्री ने कहा- और है कोई माई का लाल। इस पर एक महिला टीचर खड़ी हुई बोली जब तक जिएंगे बच्चों के लिए अच्छा करेंगे, उनका भविष्य सुधरे, ताकि कोई बच्चा हमें याद करे कोई अध्यापक आया था, अच्छी शिक्षा देकर गया है।
एक अफसर ने कहा जो समस्या लेकर आएगा उसका निदान करने का भरपूर प्रयास करूंगा। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि मैं भी संकल्प लेता कि भारत को विश्व गुरु बनाउंगा। हम सब मिलकर बनाएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह मेरा निजी विचार है किसी और का नहीं है।
हरियाणा निकाय चुनावों पर संकट के बादल; जनसंख्या शर्त पूरी नहीं करता मानेसर नगर निगम
मंत्री बोले-मनोहर के सुशासन से 800 करोड़ बच रहे
मंत्री महीपाल ढांडा ने अफसरों को बताया कि कैसे सुशासन से तरक्की हो सकती है। ढांडा ने बताया कि आज एक भी जिला ऐसा नहीं है जहां से नेशनल हाईवे ना गुजरता हो। अफसरों की बदौलत 800 करोड़ रुपए ऑनलाइन सिस्टम हर साल बच रहे हैं। इसी पैसे के दम पर हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनने शुरू हो गए हैं। अलग-अलग योजनाओं में पैसा जाना शुरू हो गया है। यह मजबूत राजनीति सोच के अटल इरादे हैं।
पिता का लिया कर्ज शराब बेच कर चुकाता नाबालिक छात्र गिरफ्तार
Education Minister: हरियाणा में हाईटेक बनेंगे सरकारी विभाग
शिक्षा मंत्री ने सुशासन दिवस पर कहा कि व्यवस्था परिवर्तन करने के लिए मजबूत राजनीतिक सोच की आवश्यकता है। तभी हम 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प से सिद्धि तक ले जा सकते हैं। कैबिनेट मंत्री ने
कहा कि हरियाणा में सरकारी विभागों को हाईटेक बनाने के लिए वर्तमान सरकार द्वारा लगातार
प्रयास किए जा रहे हैं।
युवाओं को नैतिक मूल्यों को समझने की आवश्यकता है। बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देने के लिए
हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध है। हरियाणा सरकार ने लड़कियों के लिए स्नातक तक की शिक्षा को
निशुल्क किया हुआ है। सरकार का लक्ष्य है कि कम खर्च में विद्यार्थियों को गुणवत्ता
पूर्ण शिक्षा दी जाए।
9 राज्यों में कोहरा 3 NH समेत 223 सड़कें बंद
पाठ्यक्रम में महापुरुषों की जीवनी पढ़ाएंगे
शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश के महापुरुषों की जीवनी को विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में शामिल
किया जाएगा। विद्यार्थियों को वास्तविक इतिहास की घटनाओं से रुबरू करवाया जाएगा।
हरियाणा सरकार नई शिक्षा नीति पर अनेक सुझावों पर विचार कर रहे हैं, जो सुझाव
विद्यार्थियों के पक्ष में होंगे उनको लागू किया जाएगा।