Fighter Box Office: साल 2021 में ऋतिक रोशन की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के बाद अब ‘फाइटर’ अब गणतंत्र दिवस के खास मौके पर रिलीज हो चुकी है। पाकिस्तान के आतंकी कैंपों पर हुई इस एयर स्ट्राइक से प्रेरित ये नई फिल्म लोगों के दिलों को जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आतंकी कैंप तबाह होने पर बौखलाई पाकिस्तानी एयरफोर्स भारतीय वायुसेना मुंहतोड़ जवाब देते हुए इस फिल्म के आसमानी एक्शन सीन ने सिनेमाघरों में धमाल मचाना शुरू कर दिया है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है। शानदार एडवांस बुकिंग के साथ इस फिल्म ने शानदार ओपनिंग की है।
ऋतिक रोशन की इस फिल्म ने उनकी पिछली फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की ओपनिंग (10.58 करोड़) का रेकॉर्ड जरूर तोड़ा है लेकिन ये उनकी सबसे शानदार ओपनिंग वाली फिल्म नहीं। उनकी फिल्म ‘वॉर’ ने 51.6 करोड़ (हिन्दी) में ओपनिंग की थी। साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘कृष 3’ ने भी शानदार ओपनिंग की थी और इसने 25.50 करोड़ से ओपनिंग की थी। वहीं अगर ऋतिक की इस फिल्म की तुलना पिछले साल रिलीज हुई हिट फिल्मों ‘पठान’, ‘जवान’, ‘एनिमल’ और ‘गदर 2’ जैसी फिल्मों से करें तो ‘फाइटर’ ओपनिंग पर इनसे काफी पीछे रह गई है।
IND vs END Highlights: स्पिन का तोड़ा गुरूर, फिर यशस्वी ने चखाया बल्लेबाज का स्वाद
Fighter Box Office: पहले दिन देशभर में 22 करोड़ का कलेक्शन
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘फाइटर’ ने ओपनिंग डे के लिए 2,79,367 टिकट बेचकर करीब 8.4 करोड़ की एडवांस बुकिंग की। गुरुवार 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन करीब 22.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड शानदार कलेक्शन करने जा रही है।
- Advertisement -
26 जनवरी का लव राशिफल: आपके प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा शुक्रवार का दिन
‘फाइटर’ करीब 4200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है
ये फिल्म कई वर्जन में रिलीज हुई है जिसमें 2D, ‘3D, IMAX 3D, 4DX 3D, ICE 3D और IMAX 2D शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये फिल्म करीब 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म है जो करीब 4200 स्क्रीन्स पर देशभर में रिलीज हुई है।
हालांकि, एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म असली कमाई आज शुक्रवार से करेगी और वीकेंड पर अपना असली रूप दिखाने वाली है।
लालू की प्यारी बेटी रोहिणी ने अपने CM चाचा को ही सुना डाला
Fighter Box Office: फिल्म देखकर आम पब्लिक बेहद खुश नजर आ रही
फिल्म देखकर निकलने वाले इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आम पब्लिक ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन के काम को देखकर बेहद खुश हैं और उनका कहना है कि हर किसी को देशभक्ति वाली इस फिल्म को देखना चाहिए। लोगों ने कहा है- फिल्म का मुद्दा कॉमन है, लेकिन जो एयरफोर्ट का एक्शन दिखाया गया है वो शानदार है।