Gopal Kanda-Gokul Setia: हरियाणा में वोटिंग से पहले सिरसा में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया की ओर से लगातार हलोपा प्रत्याशी गोपाल कांडा पर तीखे हमले किए जा रहे हैं। चुनावी मुकाबला अब आपसी झगड़े का रूप लेता जा रहा है।
5 अक्टूबर को वोटिंग वाले दिन गोकुल सेतिया ने गोपाल कांडा पर बूथ कैप्चरिंग करने और पैसे देकर वोट डलवाने के आरोप लगाए और रानियां रोड और गोशाला मोहल्ले के बूथ पर हंगामा किया। इसके बाद कांडा समर्थक और सेतिया समर्थक आमने-सामने हो गए थे। अब यह विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं पुलिस ने काउंटिंग वाले दिन यूनिवर्सिटी सहित आसपास 2000 पुलिस जवानों की तैनाती की है।
जानिए सरगी खाने का सही समय और शुभ मुहूर्त; करवा चौथ पर सरगी कब खाना चाहिए?
महलों वाले लोग काउंटिंग वाले दिन के लिए तैयारी कर रहे
गोकुल सेतिया इस घटनाक्रम के बाद से ही गोपाल कांडा पर हमलावर है और निशाना साध रहे हैं। गोकुल ने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट अपलोड की है जिस पर बवाल मचा हुआ है। गोकुल सेतिया ने सोशल मीडिया पर पहले पोस्ट अपलोड की जिसमें गोपाल कांडा का बिना नाम लिए लिखा है कि महलों वाले लोग काउंटिंग वाले दिन के लिए तैयारी कर रहे हैं। फोन कर कह रहे हैं कि 7 बजे यूनिवर्सिटी (मतगणना केंद्र) पहुंच जाना, अपनी भी तैयारी खींच कर रखना। इनके बिकाऊ आएंगे और अपने टिकाऊ।
- Advertisement -
सौ दवाओं से ज्यादा असरदार है सुबह की वॉक; जानिए कितनी देर और किस गति से चलना होगा फायदेमंद
Gopal Kanda-Gokul Setia: वीडियो जारी कर कहा-अगर ये पहल करेंगे तो जवाब देंगे
गोकुल सेतिया ने वीडियो जारी कर कहा कि जयहिंद साथियों, ये जो लोग उस दिन मेरे परिवार के बारे में गलत टिप्पणी कर रहे थे, गालियां निकाल रहे थे। मैं इनके बारे में स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं इस प्रकार का व्यक्ति नहीं कि जो कोई माहौल को खराब करना चाहता हूं।
मगर इनकी जो इन्टेंशन मुझे लग रही थी कि ये काउंटिंग वाले दिन बौखलाहट में कुछ करेंगे तो मैंने कहा था कोई बात नहीं तो ऐसे नहीं तो ऐसे ही सही। मैं खुद यह चाहता हूं कि माहौल शांतिपूर्ण रहे। सीधी बात है कि पहल मैं नहीं करूंगा बिल्कुल भी, ना मैं इन चीजों के पक्ष में हूं। अगर ये पहल करेंगे तो इसका जवाब इनके हिसाब से दिया जाएगा। हम इतने कोई गए गुजरे नहीं है जो छिपकर सुनते रहें। और दूसरी बात ये अपने कोई पता नहीं कौन सा शेर समझता है।
सुबह खाली पेट पीने से साफ हो जाएगा पूरा शरीर; आईये जानते है कब और कितनी मात्रा में पिए पानी
वोटिंग वाले दिन दोनों प्रत्याशियों के समर्थक हुए थे आमने-सामने
हरियाणा विधानसभा की सिरसा सीट पर शनिवार शाम को कांग्रेस कैंडिडेट गोकुल सेतिया ने पोलिंग बूथ के
- Advertisement -
बाहर हंगामा किया था। कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया ने आरोप लगाया था कि 6 बजे के बाद भी पोलिंग बूथ
का गेट खुला रखा गया और पैसे बांटे गए।
वहां मौजूद पुलिस अधिकारी और पोलिंग अधिकारी ने समझाया कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। लेकिन,
- Advertisement -
गोकुल सेतिया और उनके समर्थक नहीं माने। गोकुल सेतिया पोलिंग बूथ के गेट पर चढ़ गए।
कांग्रेस नेता गोकुल सेतिया खुलेआम आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते नजर आए।
कार धोते समय इन हिस्सों को रखें पानी से दूर; वरना हो सकता है भारी नुकसान
Gopal Kanda-Gokul Setia: गोकुल सेतिया इससे पहले भी कांडा को ललकार चुके
कांग्रेस उम्मीदवार गोकुल सेतिया इससे पहले भी कांडा को ललकार चुके हैं। सेतिया ने 5
अक्टूबर रात को एक वीडियो जारी कर गोपाल कांडा, गोबिंद कांडा और उनके बेटे को
ललकारते हुए कहा कि जो करना है सामने आकर करो, अगर बहम है तो मैं चीख कढ़वा
सकता हूं और इनके साथ वाले शक्ले याद हैं मुझे तैयार रहना।