Gulshan Kumar: एक जुस की दुकान चलाने वाला लड़का कैसे बन गया कैसेट किंग? हम बात कर रहे हैं कैसेट किंग गुलशन कुमार जी का जिनका जन्म 05 मई 1951 को दिल्ली में हुआ था। इनके पिता की एक जूस की दुकान थी। और गुलशन जी भी अपने पिता की हाथ बंटाने दुकान पर पहुंच जाते थे। फिर गुलशन जी के पिता ने जूस की दुकान के साथ एक कैसेट की दुकान चलाने लगे। जिसमें वह गाने कैसेटों में रिकॉर्ड करके बेचा करते थे। अपने पिता का ये नया काम गुलशन को काफी पसंद आया था।
Gulshan Kumar: नए गायकों को गुलशन कुमार ने मौके देने लगे
समय गुजराती गई और गुलशन कुमार ने सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड नाम से अपनी खुद की कपंनी खोल दीया। धीरे-धीरे सुपर कैसेट्स मशहूर होना शुरू हो गए। फिर बाद में भारत की सबसे बड़ी कैसेट कंपनी बन गई। इसके साथ ही कैसेट किंग का खिताब गुलशन कुमार को मिल गया। सफलता को देखते हुए। गुलशन कुमार ने टी-सीरीज़ (t-series) नाम से एक और कंपनी शुरू कर दी। इस कंपनी से नए गायकों को गुलशन कुमार ने मौके देने लगे।
गुलशन को डराने धमकाने शुरू कर दिया
जो गुलशन कुमार की दिन-रात मेहनत का नतीजा ये हुआ। कि सिर्फ़ 10 सालों में ही
गुलशन कुमार की कंपनी टी-सीरीज़ का बिजनेस 350 मिलियन का हो गया। जो गुलशन
- Advertisement -
Sarafa Bazar: चांदी की कीमतें स्थिर; अक्षय तृतीया से पहले सस्ता हुआ सोना
बेशुमार तरक्की कर रहे थे। लेकिन उनकी ये मेहनत के फल अंडरवर्ल्ड की काली दुनिया के
काले दिल वाले लोगों को देखा नहीं जा रहा था। और गुलशन को डराने धमकाने शुरू
कर दिया। लेकिन गुलशन कुमार नहीं डरे तो 12 अगस्त 1997 को मुंबई के जीतेश्वर महादेव
मंदिर के बाहर गुलशन कुमार की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई।
- Advertisement -
Petrol-Diesel Price: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव? नवीनतम दर जांचें