GYM: हर दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ न कुछ नया और अनोखा दिखता ही है। अगर सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर आपका अकाउंट है तो फिर आप भी उन वीडियो को देखते ही होंगे। किसी दिन लड़ाई के वीडियो वायरल होते हैं तो कभी जुगाड़ और डांस के वीडियो वायरल होते हैं। इसके अलावा रील के लिए अजीब हरकत करने वालों के और खतरनाक स्टंट करने वालों के भी वीडियो वायरल होते हैं। मगर कभी-कभी मजेदार वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
डायबिटीज के रोगियों को सुबह जरूर खाना चाहिए ये फल; सर्दियों में मिलता है खूब
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि जिम के अंदर कई सारे लोग मौजूद हैं। कुछ दूरी पर कई सारे लड़के एक्सरसाइज कर रहे हैं। वहीं एक मशीन के पास एक लड़की अकेले खड़ी है। तभी एक लड़का वहां आता है और अपने एक घुटने की टेककर बैठता है। लड़की एकदम खुश हो जाती है कि अब तो वो उसे प्रपोज करने ही वाला है मगर अगले ही पल उसका पोपट हो जाता है। दरअसल वो घुटने पर बैठकर एक्सरसाइज करने लगता है। ऐसा भी हो
सकता है कि इस वीडियो मजाकिया तौर पर या फिर रील के लिए बनाया गया हो जो वायरल
हो रहा है।
GYM: यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर official_anujkashyap134 नाम के
अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख
लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- गजब बेइज्जती है
तो वहीं दूसरे यूजर ने हंसने वाली इमोजी को शेयर करते हुए अपना रिएक्शन दिया।
NEWS SOURCE Credit : indiatv