Gym Wedding Shoot: आजकल शादी का मतलब सिर्फ सात फेरे लेना ही नहीं बल्कि प्री-वेडिंग फोटोशूट, वेडिंग फोटोशूट, मेहंदी, संगीत और कॉकटेल पार्टी समेत कई चीजें होने लगी हैं। हर फंक्शन को खास बनाने के लिए लोग महीनों तक प्लानिंग करते हैं। वेडिंग शूट के लिए भी अलग-अलग तरह की थीम फॉलो की जाती है। लेकिन एक जोड़े ने अपनी शादी के फोटोशूट के लिए एक ऐसी थीम अपनाई जो काफी अलग है।
योगी ने गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन के साथ मातृशक्ति की पूजा
दरअसल दुल्हन वेडिंग फोटोशूट के लिए
ओपन जिम पहुंची। दुल्हन ने अपनी शादी के जोड़े में ओपन जिम में फोटोशूट करवाया. अगर आप भी जिम जाने या वर्कआउट करने में आलस करते हैं तो इस वीडियो को देखकर आपको जिम मोटिवेशन जरूर मिलेगी। इस फोटोशूट में दूल्हे का रिएक्शन भी बेमिसाल है.
मुमताज ने पर्सनल लाइफ पर किया था कमेंट, अब जीनत अमान ने भी लिया बदला
- Advertisement -
Gym Wedding Shoot: लोग स्तब्ध हैं
वह अपनी दुल्हन को लहंगा, जूलरी और मेकअप में इस तरह वर्कआउट करते देख हैरान नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम के parul_cutearora हैंडल पर शेयर किया गया है. पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है- इन दिनों वेडिंग शूट बहुत मुश्किल हो गया है। इस वीडियो को लाखों यूजर्स ने पसंद किया है.
रामलला का भव्य ‘सूर्य तिलक’ किरणें कैसे पहुंचीं; राम मंदिर में विज्ञान का चमत्कार
दूल्हा भी हैरान रह गया
इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा है- शादी में विवाद तो होते रहेंगे, पहले ये तो कर लो. एक अन्य यूजर ने लिखा है- अच्छा तो फिर शादी हो गई या कैंसल हो गई. तीसरे शख्स ने लिखा है- मुझे मूर्खों की तरह कपड़े पहनकर क्या करना चाहिए और वायरल होना चाहिए? हालांकि, कई यूजर्स ने दूल्हे के प्रति सहानुभूति भी जताई है. बहरहाल, आपको दुल्हन का यह वीडियो कैसा लगा? कृपया अपनी राय दें.