Harvinder Kalyan: घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद रविवार को गांव बलड़ी और भाजपा कार्यालय कर्ण कमल पहुंचे, जहां पर असंध के विधायक योगेन्द्र राणा, करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, नीलोखेड़ी के विधायक भगवान दास कबीरपंथी, कार्यकारी जिला अध्यक्ष बृज गुप्ता, पूर्व मंत्री शशीपाल मेहता ,पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता , पूर्व ओएसडी संजय बठला,
भाजपा नेता अशोक सुखीजा, अशोक भंडारी, निर्मल बैरागी , पूर्व विधायक कश्यप, जिला महामंत्री सुनील गोयल व जयभगवान सिकरी, उपाध्यक्ष राजबीर शर्मा व प्रवीन लाठर, सोहन सिंह राणा, धीरज खरकारी, मेहर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी डा. अशोक तथा मेघा भंडारी, मेवा सिंह, सुखबीर मैहला, प्रदीप मैहला, मदन गुजर, कर्मबीर कल्याण सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता ने हरविंद्र कल्याण का पुष्पगुच्छ, आतिशबाजी, ढ़ोल नगाड़ो व फूल मालाओ से स्वागत व गर्मजोशी से अभिनंदन किया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
Also Read This: इस बार अयोध्या में दीपोत्सव होगा बेहद खास: बनेंगे 2 विश्व रिकॉर्ड
आतिशबाजी, ढ़ोल नगाड़ो व फूल मालाओ से स्वागत किया
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण के स्वागत का यह कार्यक्रम रविवार को कुरुक्षेत्र जिला से शुरू हो गया था , रास्ते में नीलोखेड़ी विधानसभा के क्षेत्र में प्रवेश करने पर विधायक भगवानदास कबीरपंथी के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग पर माता काली मंदिर, तरावड़ी, झिझाड़ी स्वागत किया गया। इसके बाद ओसियस कर्ण लेक, बल्डी बाईपास चौक, बसंत विहार चौक, आईटीआई चौक, कर्ण कमल कार्यालय,सेक्टर-6 चौक, ताऊ देवी लाल चौक, कम्बोपुरा, पक्का पुल उंचासमाना तथा कल्याण फॉर्म हाउस पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सहित भारी संख्या में लोगों ने पुष्पगुच्छ, आतिशबाजी, ढ़ोल नगाड़ो व फूल मालाओ से स्वागत किया।
- Advertisement -
Harvinder Kalyan: कार्यकर्ता बीच-बीच में सेल्फी लेते नजर आए
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने भी कार्यकत्र्ताओं द्वारा किए गए अभिनंदन को सहर्ष और हाथ जोडक़र अभिवादन स्वीकार किया। कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह लड्डू बांट कर खुशी जाहिर की और कार्यकर्ता बीच-बीच में सेल्फी लेते नजर आए।
Also Read This: आरआरबी जेईई एप्लीकेशन स्टेट्स जारी; इस लिंक से करें चेक
हरविंद्र कल्याण ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा
इस मौके पर हरविंद्र कल्याण ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विधानसभा के पक्ष व विपक्ष के सभी सदस्यों ने मुझे हरियाणा विधानसभा का अध्यक्ष निर्विरोध चुना हैं, इसके लिए मैं सभी का धन्यवाद करता हूं। मुझे बतौर विधानसभा अध्यक्ष की जो जिम्मेवारी मिली है, मैं उसे निष्क्षता व पूरी ईमानदारी से निभाते हुए सदन को सुचारू रूप से चलाने का पूरा प्रयास करूगां। उन्होंने कहा कि मेरी यह भी कोशिश रहेगी कि सभी विधायकों को सदन में जनता की आवाज उठाने के लिए पर्याप्त समय मिलें।
Harvinder Kalyan: पांचों सीटों पर भाजपा को जिताने का कार्य किया
उन्होंने कहा कि संसद व विधानसभा लोकतंत्र का मन्दिर हैं। लोकतंत्र को मजबूती प्रदान के लिए निष्पक्षता से सभी सदस्यों को उनकी बात रखने का अवसर प्रदान किया। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं ने जो आज सम्मान दिया है इसके लिए मैं उनका आभारी हूं । करनाल के लोगों ने सभी पांचों सीटों पर भाजपा को जिताने का कार्य किया हैं। हम सभी पांचों विधायक एक टीम की तरह कार्य करते हुए करनाल जिला को विकास की राह पर आगे बढ़ाएगें तथा सभी कार्यकर्ताओं
को उचित सम्मान मिलेगा। उन्होंने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी को लेकर शीर्ष नेतृत्व के साथ-साथ
- Advertisement -
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया।
सभी कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान मिलेगा
इस मौके पर असंध के विधायक योगेन्द्र राणा ने कहा कि करनाल जिला की जनता का
सौभाग्य है कि घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण को विधानसभा का अध्यक्ष चुना
- Advertisement -
गया हैं। यह इनकी निष्ठा व ईमानदारी का परिणाम है । उन्होंने विश्वास दिलाया कि सभी
कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान मिलेगा। इस अवसर पर करनाल के विधायक
जगमोहन आंन्द ने कहा कि करनाल जिला से विधानसभा का अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण
चुने गए हैं जो कि बहुत खुशी की बात हैं। इसके लिए उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद
किया और कहा कि यह करनाल की जनता को दीपावली त्यौहार पर बड़ी सौगात दी
है।उन्होंने कहा करनाल जिला में जो परियोजनाएं चल रही हैं उनको भी पूरा करवाया
जाएगा तथा नई-नई परियोजनाओं के भी प्रयास किए जाएंगे ताकि युवाओं को
रोजगार के अवसर भी मिले।