Haryana Congress Ticket Incharge: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस 32 उम्मीदवारों की 2 लिस्ट जारी कर चुकी है। लिस्ट में 28 विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया है। इसके अलावा, 2019 में विधानसभा चुनाव हारे प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान को होडल, जुलाना से पहलवान विनेश फोगाट, JJP के बागी विधायक रामकरण काला को शाहाबाद और निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर को नीलोखेड़ी से टिकट दिया गया है।
कांग्रेस की लिस्ट जारी होने के बाद दावेदारों में खासी नाराजगी है। दावेदार अपनी नाराजगी दर्ज कराने के लिए दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंच रहे हैं। यहां वह 2 बार कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया का घेराव कर चुके हैं। इसके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें कांग्रेस के दावेदारों ने बाबरिया का घेराव किया हुआ है। यहां टिकट दावेदारों का गुस्सा देखकर बाबरिया रोने लग गए।
भाजपा प्रत्याशी जगमोहन आनंद को मिल रहा प्रचंड जीत का आशीर्वाद
दीपक बाबरिया के 2 वायरल वीडियो में क्या हुआ
पहला वीडियो: दावेदार गुस्से में सवाल पूछ रहे
एक वीडियो में दीपक बाबरिया टिकट दावेदारों से घिरे हुए हैं। जिनकी टिकट कटी है, वह गुस्सा कर रहे हैं। दावेदारों का कहना है कि हम पिछले 5 सालों से अपने-अपने क्षेत्रों में एक्टिव हैं। तय शुल्क देकर हमने आवेदन भी किया, लेकिन टिकट उन लोगों को दे दी गई, जिन्होंने आवेदन तक नहीं किया।
बाबरिया लोगों की तरफ देख तो रहे हैं, लेकिन वह चुप हैं। इसके बाद कुछ नेता बाबरिया को ऑफिस के अंदर लेकर गए, वहां उन्होंने दोबारा नेताओं से बातचीत की।
अरविंद केजरीवाल ने पूरी दुनिया में हरियाणा का नाम रोशन किया
Haryana Congress Ticket Incharge: दूसरा वीडियो – बाबरिया बोले- 10 लोगों की कमेटी
दूसरे वीडियो में दावेदारों के शोर करने पर एक व्यक्ति लोगों को चुप रहने की बात कहते हुए साहब (दीपक बाबरिया) की बात सुनने को कहता है। इसके बाद बाबरिया कहते हैं कि मैंने तो कोशिश की है कि आप सभी BCA से हैं या अन्य वर्कर हैं। हमारी सब कमेटी में छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी CM साहब हैं। मधुसूदन मिस्त्री हैं। स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन हैं। यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी हैं। इसके अलावा हरियाणा अध्यक्ष उदयभान को मिलकर 10 लोगों की कमेटी है।
मैं अपना काम बताता हूं। आप जो कुछ भी देते हैं, वह मैं माकन साहब के हाथों में दे देता हूं। अल्टीमेट डिसीजन कमेटी तय करती है। कमेटी का प्रोसीजर वह है, जो कमेटी मेंबर कहते हैं। वह उसी हिसाब से डिसीजन लेती है। उसमें किसने क्या कहा, क्या लिखा वह सब कंसीडर किया जाता है।
जनता के समर्थन और आशीर्वाद से करनाल में खिलेगा कमल
लाेग बोले- आप हमारे हनुमान हो
बाबरिया ने कहा कि कल-परसों जब सूची आएगी, मैं जानता हूं तब आप में से लोग बहुत दुखी होंगे।
आपसे क्षमा भी मांगता हूं। इस पर कुछ लोग बोलने लगते हैं, ऐसे मत बोले सर, आप हमारे बब्बर
शेर हो। आपने बहुत लड़ाई लड़ी है हमारे लिए। ये जितने भी आदमी हैं, ये सब आपके लिए खड़े हैं।
लोगों ने यहां तक कह दिया कि आप हमारे हनुमान हो सर। लोगों की ये बातें सुनकर बाबरिया
भावुक हो गए और रोने लगे। लोगों ने पानी पिलाकर ढांडस बंधाया। लोगों ने कहा कि आज जो
भी फैसला लेंगे वह हमें मान्य होगा।
Haryana Congress Ticket Incharge: बाबरिया ने कहा- 2-3 दिन धैर्य रखना
बाबरिया ने लोगों ने निवेदन किया कि 2-3 दिन धैर्य रख लेना। हो सकता है कि मेरी राहुल जी से
मुलाकात हो जाए, अगर मेरी सुन ली तो संभावना है कि दो-तीन लोगों का भला हो जाए। इस
समय हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि सरकार बनानी है। आप में से कई विधायक भी
बनेंगे, हो सकता है कि हम सब सेनापति बनकर लड़ाई करने के लिए भी जाएं। मैं यह जरूर
कहूंगा कि यदि सरकार बनती है तो आप सबके सहयोग से ही बनेगी।
नेताओं को प्रशस्ति पत्र जारी करेंगे
बाबरिया ने टिकट कटे दावेदारों से कहा कि आपने लोगों ने जो इंटरव्यू दिए हैं, उसके लिए मैं
प्रशस्ति पत्र तैयार करवा रहा हूं। मैंने कई लेटर ऐसे देखे हैं, जिन्हें सोनिया जी ने लिखा है,
प्रियंका जी ने लिखा है। कई लोगों के पास इंदिरा जी के लेटर भी रखे हुए हैं। मैं भी इस बार
राहुल जी के सिग्नेचर के साथ आप लोगों के लिए ये लेटर बनवा रहा हूं। आप लोग उसे अपनी
फाइल में संभाल कर रख सकते हैं, जिससे आने वाली पीढ़ी को आपके काम के बार में
पता रहे।
Haryana Congress Ticket Incharge: 78 नामों पर सहमति, फिर भी लिस्ट छोटी हुई
हरियाणा कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 78 नामों पर सहमति पर बन चुकी है। इसके बावजूद
पहली लिस्ट में सिर्फ 32 नामों का ऐलान किया गया। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि कांग्रेस BJP की
तरह बगावत से डर गई थी। कांग्रेस नेतृत्व यह नहीं चाहता था कि भाजपा की जंबो लिस्ट जारी होने के बाद
बने हालात जैसी स्थिति कांग्रेस में भी बने। विवाद न हो, इसलिए पहली लिस्ट में सभी 28 विधायकों के
नामों का ऐलान किया गया। इसके अलावा 3 वे नाम रहे, जिन्हें लेकर कोई विवाद की स्थिति नहीं बन
सकती थी। इनमें सबसे बड़ा नाम रेसलर विनेश फोगाट का है।
समालखा से BJP के उम्मीदवार मनमोहन भड़ाना
हरियाणा के नेता बने जिम्मेदार
कांग्रेस की लिस्ट छोटी करने की वजह सिर्फ हरियाणा के नेता रहे। उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व को भाजपा की
लिस्ट को लेकर हो रहे विवाद की जानकारी दी। इनमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, पूर्व CM भूपेंद्र
सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा और दीपक बाबरिया ने केंद्रीय नेतृत्व को फीडबैक दिया।