Haryana In Yamunanagar: हरियाणा के यमुनानगर में सोमवार को कुख्यात गुंडे लॉरैंस बिश्नोई गैंग के एक शूटर की कहानी खत्म हो गई। पता चला है कि उसे बंबीहा गैंग के शूटर्स ने शूट किया है। लाश को आग लगाई गई और फिर अधजली लाश को गठरी बांध सड़क किनारे फैंक दिया गया।
पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भिजवाने के साथ ही वारदात की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है, वहीं इस वारदात की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Meta पर ली है।
बुजुर्गों की तरह पेड़ों को भी मिलती है पेंशन, किसान ऐसे उठा सकते हैं फायदा
जानकारी के अनुसार यमुनानगर सदर थाने के क्षेत्र में
मिली जानकारी के अनुसार यमुनानगर सदर थाने के क्षेत्र में गुलाबगढ़ के पास सोमवार सुबह करीब 11 बजे सड़क किनारे ग्रामीणों ने एक युवक की लाश को जलते हुए देखा। ग्रामीणों की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो चेहरे को छोड़कर बाकी लाश पूरी तरह जल चुकी थी। उसके हाथ-पैर बांधे गए थे। पुलिस ने लाश के अवशेषाें को मोर्चरी भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी।
- Advertisement -
शुरुआत में तो पुलिस मृतक की शिनाख्त नहीं कर सकी, लेकिन कुछ ही देर बाद जब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई तो पता चला कि यह राजन नाम का यह युवक लॉरैंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता था और पेशेवार शूटर था। इसकी हत्या बंबीहा गैंग ने की है। इस जानकारी के सामने आने के बाद पुलिस सरमस्ती नगर से राजन के मौसेरे भाई प्रिंस को बुलाकर कार्रवाई आगे बढ़ाई। इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए यमुनानगर के थाना सदर प्रभारी जोगिंद्र सिंह ने बताया कि गैंगवार में मारे गए युवक के परिवार को सूचना देने के साथ आगे की छानबीन का क्रम जारी है।
माघ मास में कभी न खरीदें ये चीजें, वरना होगी धन की हानि
Haryana In Yamunanagar: सोशल मीडिया पोस्ट में लिखी गई है ये बात
उधर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मैटा (Meta) पर पोस्ट लिखी गई है, ‘सत श्री अकाल। रात जो राजन कुरुक्षेत्र का कत्ल हुआ। ये कत्ल लक्की पटियाल व अर्श डल्ला ने करवाया है। इसने लारैंस और विष्णु के कहने पर लक्ष्मण देवासी सांचौर का मर्डर किया था। यह भगौड़ा चल रहा था। इसको उठाकर चंगा मान तान करके यमुनानगर के पास गोली मारी है। यह लारैंस के इंटरव्यू को लेकर फुकरी मारता था। इसने बिना बात के उड़ता हुआ तीर लिया। इसे अपने हाथों से मारा है। तुम सालों ने भरोसे का नाजायज फायदा उठाकर गोगामेडी और सिद्धू मूसेवाला को मरवा दिया। खुद को बहुत खब्बी खां समझते हो अब हम बताएंगे दुश्मनी क्या होती है’।