Haryana Mandi: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला पंचकूला की तीनों अनाज मंडियों से 12 नवम्बर सोमवार को 1403 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया। हैफेड ने पंचकूला अनाज मंडी में 50 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 200 मीट्रिक टन, रायपुर रानी अनाज मंडी से 700 मीट्रिक टन और हरियाणा वेयर हाउस ने पंचकूला अनाज मंडी से 132 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 321 मीट्रिक टन धान का उठान किया।
रिकवरी को लेकर मासिक व साप्ताहिक एक्शन प्लान करें तैयार; साप्ताहिक समीक्षा बैठक भी होगी
96218 मीट्रिक टन धान का उठान हो चुका
मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला की सभी अनाज मंडियों में अभी तक 99356 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। इनमें पंचकूला अनाज मंडी में 12286 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी में 49570 मीट्रिक टन और रायपुर रानी अनाज मंडी में 37500 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। उन्होंने बताया कि सभी अनाज मंडियों से एजेंसियों द्वारा 96218 मीट्रिक टन धान का उठान हो चुका है।
Haryana Mandi: अनाज मंडी से 17750 मीट्रिक टन धान की खरीद
एलजी के निदेशक ने अन्य अधिकारियों के साथ स्थानीय एलजी सर्विस सेंटर का किया निरीक्षण
उन्होंने बताया कि हैफेड ने पंचकूला (Panchkula Anaj Mandi) अनाज मंडी से 11310 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी (Barwala Anaj Mandi) से 31820 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 37500 मीट्रिक टन
धान की खरीद की है, जबकि हरियाणा वेयर हाउस ने पंचकूला अनाज मंडी से 976 मीट्रिक टन और
बरवाला अनाज मंडी से 17750 मीट्रिक टन धान की खरीद की है।
उन्होंने बताया कि अभी तक जिला के 18143 किसान अपनी धान को लेकर अनाज मंडियों में
पहुंचे हैं। उपायुक्त ने एजेंसियां से धान के उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही
किसानों से फसल अवशेषों को जलाने की बजाए प्रबन्धन करने की अपील की।