Helicopter Baba: महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री रामलीला मैदान में स्वर्गीय पवन पहलवान खलीफा की याद में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। शनिवार दोपहर को हुए रोचक मुकाबलों के बीच रेलवे अखाडा दिल्ली के पहलवान हरेंद्र ने 1 लाख 11 हजार रुपए का पुरस्कार जीत विजय रहे। वही करनाल के पहलवान दीपक ने गुर्ज जीता। दंगल में अयोध्या से पधारे हैलीकाप्टर बाबा ने पहलवान को बुरी तरह पिछाड़ कर खूब वाहवाही लूटी।
क्यों कराते है भ्रूण लिंग जांच? किस कारण इस अपराध को करने के लिए जाना पड़ता है विदेश
हैलीकाप्टर बाबा दंगल में पहुंचे और पहलवान काली घटा की पलक झपकते ही हवा में उड़ गया जिसे देख काली घटा मैदान छोड़ कर भाग गया। काली घटा को लोग पकड़ कर दंगल में लेकर आए तो फिर क्या था हैलीकाप्टर पहलवान उसके कंधे पर बैठ गया और दे घोबी पकट से उसका बुरा हाल कर दिया और फिर चित कर मुकाबला जीत लिए जिसे देख लोगों ने खूब तालियां बजाई और उसका मान सम्मान किया।
Period Pain: पुरुष महिलाएं को उनके PMS से शुरुआत में कर सकते हैं मदद
- Advertisement -
Helicopter Baba: दंगल प्रेमियों ने जय श्रीराम जय भोले बाबा
हैलीकाप्टर बाबा जैसे ही अखाड़े की सलामी लेने आए तो मैदान में बैठे दंगल प्रेमियों ने जय श्रीराम जय भोले बाबा के जयघोष के साथ उनका अभिवादन किया। हैलीकाप्टर बाबा और काली घटा पहलावन के बीच होना थी कुश्ती और जैसे ही काली घटा पलवान के सामने हैलीकाप्टर बाबा ने उडान भरी तो बाबा हवा में उड़ गया ये देख काली घटा मैदान छोड कर भाग खड़ा हुआ जिसको पकड़ कर लोग अखाड़े में लाए फिर ये क्या हुआ।
Sasur Aur Bahu: पति से शिकायत करना भी महिला को भारी पड़ा, कहा अब्बा से रिश्ता बनाओ
हैलीकाप्टर बाबा काली घटा पहलवान के कंधे पर बैठ कर तो कभी घोबी पछाड़ दांव लगाकर उसे खूब रूलाया और खूब तालियां और पैसा बटौरा। वही दंगल में पंजाब से पहुंचे मेजर हिंदुस्तानी ने जब बुलेट पर लड़की बिठाकर करतब दिखाए तो सभी को दांतों चले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। दंगल के मुख्याअतिथि अनूप भारद्वाज, विक्की कोर्ट मोहल्ला रहे। वही अतिथि के रूप में कांग्रेस के पूर्व प्रधान अशोक खुराना, पूर्व डीएसपी करता राम, जीतराम उपस्थित रहे।
Period Pain: पुरुष महिलाएं को उनके PMS से शुरुआत में कर सकते हैं मदद
कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया
रामलीला मैदान में श्री जगदंबा पंखा दंगल कमेटी की ओर से कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया। ढ़ोल की थाप पर जब अयोध्या के हनुमान गढ़ी से 20 वर्षीय संत गौरी शंकर दास अखाड़े में पहुंचे तो लोगों ने जय श्रीराम के नारे के साथ उनका स्वागत किया। संत गौरी शंकर दास ने जैसे ही अखाड़े की सलामी ली तो सालवन के पहलवान विशाल ने बाबा से हाथ मिला लिया। पहलवान विशाल और बाबा गौरी शंकर के बीच कुश्ती शुरू हुई तो विशाल ने उससे जबरदस्ती की और बाबा को थपड़ जड़ दिए। इसका लोगो ने विरोध किया।
- Advertisement -
जल्दी करो, Tata Nano EV गरीबों की आने वाली है मौज
फिर बाबा ने विशाल को पकड़ कर घोबी पछाड लगाई तो पहलवान भाग गया जिसे बाबा और लोगों ने वापिस अखाड़े में बुलाया फिर क्या था बाबा गौरी शंकर दास ने एक के बाद पटखनी देते हुए खूब तालियां और पैसे बटौरे। लोगों की डिमांड पर एक बार फिर बाबा को अखाड़े में उतारा गया इस दौरान अपने भाई विशाल की हार का बदला लेने के लिए बंटी सालवन बाबा के साथ कुश्ती करने पहुंचा और उसने भी बाबा को थपड़ जड़ दिए इस पर कमेटी और लोग नाराज होकर अखाड़े तक आते तो बाबा गौरी शंकर दास ने उसका भी वही हाल किया जो उसके भाई का किया था एक के बाद एक पटखनी देते हुए कुश्ती के साथ लोगों को दिल भी बाबा ने जीत लिया। बाबा को कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया।
Ather Ritza मार्केट में मचाने वाली है धूम, कीमत भी बेहद कम
- Advertisement -
Helicopter Baba: ये रहे विजेता
कुश्ती प्रतियोगिता में रिशु करनाल ने वीरेन मंगलौरा को हराया। युवराज ने सूजल करनाल को हराया।मन्नी बाल पबाना ने साहिल करनाल को हराया। दीपक करनाल ने घरौडा के पहलवान अली को हराया। बालपबाना के सावन ने बादल करनाल हो हराया। प्रिंस मंगलौरा ने कर्ण स्टेडियम के नमन को हराया। बाब गौरी शंकर ने विशाल को हराया। दीपक करनाल ने सालवन के चिराग को हराया, बडौंता के पहलवान विशाल ने घरौंडा के पहलवान अली को हराया तो बाबा गौरी शंकर दास ने बंटी सालवन को हराया।