Himmat Singh HSSC Chairman: बीजेपी ने मराठा वीरेंद्र वर्मा को बड़ा झटका दिया है. रोड़ समुदाय के वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए बीजेपी ने रोड़ समुदाय के हिम्मत सिंह को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग यानी एचएसएससी का चेयरमैन बनाया है. इस रोड समाज में खुशी तो है, लेकिन इसका सीधा असर मराठा वीरेंद्र वर्मा के वोट बैंक पर पड़ेगा.
कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा को दूसरा नुकसान भी उठाना पड़ सकता है, क्योंकि जो वोटर बीजेपी से विमुख होकर मराठा वीरेंद्र वर्मा को वोट देने जा रहा था, वह फिर से बीजेपी के खेमे में जा सकता है और जो वोटर दिव्यांशु के पक्ष में जा रहा था, वह फिर से बीजेपी के खेमे में जा सकता है. . हां, वो भी बीजेपी के पक्ष में जाएगा. बीजेपी ने एक तीर से दो निशाने साधने की कोशिश की है.
अगर रोड समाज के वोट बैंक की बात करें तो करीब डेढ़ लाख वोट हैं और अब तक रोड समाज का झुकाव मराठा वीरेंद्र वर्मा की तरफ था, क्योंकि समाज के लोग इस बात से नाराज थे कि बीजेपी ने समाज के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन HSSC की अध्यक्षता मिलने से समाज का मूड भी बदल जाएगा.
Himmat Singh HSSC Chairman: रोड सोसायटी के उपप्रधान ने क्या कहा?
चुनाव के दौरान की गई इस नियुक्ति के सवाल पर रोड समाज के उपप्रधान राजकुमार कहते हैं कि यह चुनाव कोई बीजेपी नहीं करा रही है, बल्कि सभी पार्टियां चुनाव में हिस्सा ले रही हैं. अगर इस तरह से किसी समाज के व्यक्ति को संवैधानिक पद पर नियुक्त किया जाता है तो अन्य पार्टियों को भी आगे आकर ऐसा काम करना चाहिए, जिससे समाज को सम्मान मिले.
राजकुमार ने माना कि समाज में बीजेपी के प्रति काफी समय से गुस्सा था. रोड धर्मशाला में राहुल गांधी और दीपेंद्र हुड्डा भी पहुंचे और हवन में आहुतियां दीं. उन्होंने आश्वासन तो दिया था, लेकिन समाज के लिए कुछ नहीं किया। सीएम ने समाज को सम्मान दिलाया है और इससे पहले किसी पार्टी ने इतना बड़ा पद नहीं दिया होगा. समाज के मुखिया का कहना है कि यह पद चार महीने से खाली था और चुनाव आयोग को पत्राचार भी किया जा चुका है, ऐसा नहीं है कि चुनाव के दौरान ऐसा किया गया है. यह कार्य प्रक्रिया में था.
Haryana News: सीएम सैनी की अध्यक्षता में आबकारी नीति को मिलेगी मंजूरी; हरियाणा कैबिनेट की बैठक आज
ये बीजेपी की घबराहट है: मराठा
मराठा वीरेंद्र वर्मा के मुताबिक बीजेपी के इस कदम का कोई असर नहीं होगा.
ये बीजेपी की घबराहट है. वह सड़क समाज को तोड़ना चाहता है. राजनीतिक
विश्लेषक आरती राणा का कहना है कि भले ही वीरेंद्र मराठा अपना अलग तर्क दे
रहे हों, लेकिन हकीकत यह है कि अगर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की अध्यक्षता
रोड समाज के खाते में गई तो रोड समाज का वोट बैंक बिखर जाएगा और इसका सबसे
बड़ा नुकसान होगा। ऐसा सिर्फ वीरेंद्र मराठा के साथ होगा, क्योंकि वह रोड समुदाय
पर ज्यादा भरोसा करके चुनाव लड़ रहे हैं और रोड समुदाय आगे चल रहा था, बाकी समुदाय
के वोटर नाममात्र के लिए ही खड़े नजर आ रहे हैं।
Himmat Singh HSSC Chairman: बुद्धिराजा को भी नुकसान हुआ
दूसरा नुकसान कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा का भी है, दिव्यांशु के पक्ष में रहने वाला
रोड वोटर बीजेपी के पाले में जा सकता है. चुनावी समीकरण कुछ भी बन सकते हैं,
जोड़-तोड़ की राजनीति भी पूरी तरह हावी है. कोई बीजेपी छोड़ रहा है तो कोई कांग्रेस.
वास्तविक स्थिति तो 4 जून को ही पता चलेगी, लेकिन इतना तय है कि अब मराठा के लिए
लोकसभा की राह आसान नहीं है. लेकिन ये भी साफ है कि बीजेपी इस बार लोकसभा में
जो मार्जिन बनाना चाहती है वो नहीं बन पाएगा, क्योंकि वोटरों में बीजेपी के प्रति
नाराजगी है और ग्रामीण इलाकों में बीजेपी को विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
दूसरी ओर, सरपंच भी नाराज हैं, जिला पार्षद भी, पूर्व सरपंच भी, किसान भी और
कर्मचारी भी. ऐसे में बीजेपी उम्मीदवार भी मोदी के चेहरे पर निर्भर हैं.