Hydrogen Train: हाल ही में हरियाणा की इस रुट पर इस ट्रेन को चलाने का ट्रायल अभी जारी है अगर ट्रायल सफल रहा तो इन शहरों को मिलेगा सफर करने का फायदा। इतने डिब्बे वाली यह खास ट्रेन पर कर सकेंगे एक साथ 60 यात्री सफर। बताया जा रहा है इन ट्रेनों पर सफर होगा आरामदायक।
रात 10 बजे के बाद गोवा की इन 6 जगहों की नाइटलाइफ रहती है रंगीन
देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन भारतीय रेलवे के लिए फाइनल कर दी। कालका शिमला विश्व धरोहर रेलवे सेक्शन पर नए साल पर यात्रियों को यह तोहफा मिलेगा।
आज हैं 6500 करोड़ की कंपनी के मालिक, कभी मंदिरों में फोटो खींचकर चालते थे घर
Hydrogen Train: हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल
अम्बाला रेल मंडल के इस क्षेत्र में इस हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल चल रहा है हालांकि ट्रायल में कुछ खामियां जरूर मिली हैं लेकिन उन्हें पूरा किया जाने की कोशिश चल रही है। अभी तक कालका शिमला रेलवे क्षेत्र में रेल मोटर कार से लोग पहाड़ों का नजारा लेते हुए दिखते थे।
अब हरियाणा के इन योगय युवाओं को मिलेगा विदेश में नौकरी पाने का मौका, यहा करे आवेदन
इस रेलवे ट्रैक पर तीन तरह की रेल मोटर कार चलती थी जिसमें 12 से 16 सवारी तक का इंतजाम किया है लेकिन भारतीय रेलवे ने हाइड्रोजन ट्रेन के नए एक्सपेरिमेंट को आजमाने का निर्णय लिया।
सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए एक बड़ी घोषणा, जाने कैसे करे आवेदन
ट्रेन चलाना फाइनल कर दिया
जिसके तहत करीब 96 किलोमीटर लंबे इस सफर पर हाइड्रोजन ट्रेन चलाना फाइनल कर दिया है। कालका शिमला रेल मार्ग पर इस ट्रेन का ट्रायल चल रहा है हालांकि ट्रायल के दौरान अभी ज्यादा सुखद अनुभव रेलवे को नहीं हुआ है लेकिन कमियों को दूर करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं।
इस 2024 साल में जाने विवाह-शादियों के कब और कितने मुहूर्त,जाने यहाँ पूरी लिस्ट
जानकारी के अनुसार बेंगलुरु की इस कंपनी ने सात अधिकारियों की एक टीम ट्रायल के लिए नए सिरे से भेज दी है। यह टीम हाइड्रोजन ट्रेन के सपने को पूरा करने के लिए काम कर रही है। इस बार आखिरी ट्रायल होगा जिसके बाद ट्रेन ट्रैक पर रफ़्तार से दौड़ेगी।
साल 2024 पर PM मोदी ने पेट्रोल-डीजल के दामों पर किया बड़ा ऎलान
Hydrogen Train: एक साथ कितने यात्री सवारी करेंगे
हाइड्रोजन ट्रेन में 3 डिब्बे होंगे जिसमें एक साथ 60 यात्री सवारी करेंगे। ट्रेन में हीटर, वॉशरूम, एलईडी, मोबाइल चार्ज आदि जैसी सुविधाएं होगी। इसके अलावा ड्राइवर कक्ष के पास ही एक इमरजेंसी दरवाजा भी होगा। इसी बीच डीआरएम अंबाला मनदीप सिंह का कहना है कि यह अंबाला मंडल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।