IAS Tapasya: आज के ज़माने में रिश्वत लेने और देने के मामले आप हर रोज ही सुनते होंगे. लेकिन इसी ज़माने में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो रिश्वत ना लेकर ईमानदारी की मिसाल पेश करते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही महिला IAS अधिकारी के बारे में बता रहे हैं.कि ..
तेजतर्रार आईएएस अधिकारियों में शुमार तपस्या परिहार अपनी ईमानदारी को लेकर चर्चाओं में हैं. IAS तपस्या मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला पंचायत सीईओ पद पर तैनात हैं
हाई कोर्ट ने Group C के 20 हजार पदों पर भर्ती से रोक हटाई, HSSC ने देर रात जारी किया रिजल्ट
अपनी ईमानदारी को लेकर चर्चाओं में हैं
IAS तपस्या ने हाल ही में एक भ्रष्ट शिक्षक को जेल भिजवाने की वजह से सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल शिक्षक अपनी बहाली को लेकर अधिकारी तपस्या के पहुंचा था जहां उसने उन्हें 50 हजार रु रिश्वत की पेशकश कर डाली
- Advertisement -
रिश्वत की बात सुनते ही IAS तपस्या शिक्षक पर भड़क गईं IAS Interview में पूछे गए अनोखे सवाल जानिए उसे सब सिखाने के लिए पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले की रहने वालीं तपस्या 2017 बीच की IAS अधिकारी हैं. तपस्या ने अपने दूसरे प्रयास में 23वीं रैंक के साथ UPSC की परीक्षा पास की थी
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज क्या है कीमत
IAS Tapasya: तपस्या का साफतौर पर यह कहना था कि
IAS तपस्या ने IFS अधिकारी गर्वित गंगवार से शादी की है. शादी के वक्त भी तपस्या काफी चर्चा में रही थीं
दरअसल शादी में कन्यादान का समय आया तहाई कोर्ट ने Group C के 20 हजार पदों पर भर्ती से रोक हटाई, HSSC ने देर रात जारी किया रिजल्ट ब उन्होंने कन्यादान कराने से इनकार कर दिया था. तपस्या का साफतौर पर यह कहना था कि मैं कोई दान करने की चीज नहीं हूं.