Interview Divyanka Tripathi: छोटे पर्दे की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक दिव्यांका त्रिपाठी को इस बात का दुख है कि अब तक मेकर्स ने उन्हें सिर्फ बहू के किरदार में ही देखा है। अब ओटीटी की वजह से उन्हें अलग-अलग किरदार निभाने को मिल रहे हैं। इन दिनों दिव्यांका वेब सीरीज विसिवम: द इनविजिबल हीरोज को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभा रही हैं। पढ़िए दिव्यांका से ये खास बातचीत
मोटोरोला ने लॉन्च किया दमदार बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन,
बातचीत में दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा,
“चरित्र मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अगर किरदार ठीक से लिखा गया हो तो उसे निभाने में मजा आता है। अब समस्या यह है कि मुझे जो भूमिकाएं ऑफर की जा रही हैं, उनमें शो की कहानी को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है। इनमें अचानक बदलाव आ गया है।”
वह अपने बॉयफ्रेंड को दिन में सैकड़ों बार कॉल और मैसेज करती थी;
- Advertisement -
Interview Divyanka Tripathi: ‘ये है मोहब्बतें’ के बारे में बात करते हुए
दिव्यांका ने कहा, ”मैंने ‘ये है मोहब्बतें’ में संदीप सिकंद जैसे अद्भुत लोगों के साथ काम किया है। इसमें मेरा काम आसान था क्योंकि निर्माताओं के पास स्पष्टता थी।’ मुझे अपने किरदार का ग्राफ पता था. आजकल टीवी शोज़ में मुझे ये स्पष्टता नहीं दिखती. अगर मुझे कोई ऐसा किरदार मिले जो सही ढंग से लिखा गया हो तो मैं उसे जरूर करना चाहूंगी।”
चॉकलेट खाने से 18 महीने की बच्ची की मौत, जांच में पता चला जहरीला पदार्थ खाने से हुई थी बीमार!
दिव्यांका ने ‘ऑल इंडिया रेडियो’ में बतौर एंकर काम किया
अपने करियर की शुरुआत की. उनके मुताबिक टीवी ने उनकी जिंदगी में खास भूमिका निभाई है और टीवी ने ही उनका करियर बनाया है. दिव्यांका ने ये भी कहा कि उन्होंने एक्टिंग टीवी से ही सीखी है और टीवी से बेहतर कोई एक्टिंग स्कूल नहीं है.
अनुष्का शर्मा से भी ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं कार्तिक आर्यन की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड
Interview Divyanka Tripathi: हाल ही में एक दुर्घटना हुई थी
18 अप्रैल 2024 को दिव्यांका त्रिपाठी का एक्सीडेंट हो गया था. इस बात की जानकारी उनके पति विवेक दहिया
- Advertisement -
ने सोशल मीडिया पर दी। विवेक ने दिव्यांका की हेल्थ पर अपडेट शेयर किया था. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए
वीडियो में दिव्यांका खुद कहती नजर आईं कि वह ठीक हैं और जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाली हैं.
इसके साथ ही उन्होंने फैन्स को उनका सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया भी अदा किया.