Interview: मीरा चोपड़ा ने 1920 लंदन से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके अलावा वे साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. मीरा एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की कजन हैं.
PM मोदी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित, राशि नमामि गंगे परियोजना का नाम हालांकि उनकी प्रियंका और परिणीति के साथ कुछ खास नजदीकियां नहीं हैं और ना ही वे उनके साथ दोस्ती जैसी कोई रिश्ता शेयर करती हैं. इस बात का खुलासा खुद मीरा ने किया है. उन्होंने ये भी बताया है कि कैसे प्रियंका और परिणीति ने उनके करियर के लिए भी उनकी मदद नहीं की.
सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में मीरा ने कहा, ‘शुरू से ही हमारे बीच इतनी नजदीकियां नहीं थीं कि हम यहां दोस्त की तरह दिखें. वह फेक होगा. लेकिन मैं कह सकती हूं कि जब तीन या चार लड़कियां इंडस्ट्री में आती हैं
तो वे एक-दूसरे की मदद करती हैं. मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ. मैंने कभी मदद नहीं मांगी और उनसे कभी मदद नहीं मिली. मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो मदद मांगे और यहां तक कि उन्होंने भी कभी कोई हेल्प ऑफर नहीं की.’
- Advertisement -
5 लाख तक फ्री इलाज के लिए कैसे बनवाएं यह कार्ड, किस-किस को मिल सकता है इसका लाभ?
Interview: परिणीति संग क्यों नहीं होती मीरा की बातचीत?
मीरा ने आगे बताया कि बचपन में वे, प्रियंका और परिणीति एक साथ जॉइंट फैमिली में रहते थे. उन्होंने कहा- ‘जब कोई बहुत बड़ा होता है तो बाकी लोग छोटे लगते हैं.’ मीरा ने ये भी बताया कि उनके प्रियंका की फैमिली के साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं.
वह प्रियंका की शादी में भी शामिल हुई थीं. लेकिन परिणीति चोपड़ा के साथ उनका रिश्ता खास नहीं है, ऐसा इसीलिए क्योंकि उनकी फैमिलीज के बीच लंबे वक्त से बातचीत नहीं हो रही है. वह परिणीति-राघव की शादी में भी शामिल नहीं हुई थीं.
Haryana में जल्द ही दौड़ती नज़र आएगी हाईड्रोजन ट्रेन, जाने कब तक
प्रियंका की मां को अपनी फिल्में दिखाना चाहती हैं मीरा!
परिणीति चोपड़ा से अपने बॉन्ड को लेकर मीरा ने कहा- ‘जब फैमिली बात नहीं करती, तो मैं उस बात को पार नहीं करना चाहती जिससे उन्हें दुख पहुंचे. मैं अभी भी प्रियंका की फैमिली के बहुत करीब हूं.
- Advertisement -
मैं मधु चाची के लिए एक स्क्रीनिंग करने की कोशिश कर रही हूं, क्योंकि मैं वाकई में उन्हें फिल्म दिखाना चाहती हूं. वे मेरे लिए वेल विशर रही हैं.’