Israel: ईरान की 180 मिसाइलों के हमले के जवाब में इजरायल ने हिजबुल्लाह और हमास (Hezbollah and Hamas) पर हमले शुरू कर दिए हैं। इजरायल ने बेरूत एयरपोर्ट के पास देर रात हमला किया। एक के बाद एक 10 एयरस्ट्राइक से बेरूत का आसमान गूंज उठा। इसके साथ ही इजरायल की सेना का जमीनी ऑपरेशन भी जारी है।
BJP की नफरत को सफल नहीं होने देंगे, देश में मोहब्बत और नफरत के बीच लड़ाई: नूंह में बोले राहुल गांधी
Israel: 17 अधिकारियों और सैनिकों को मार गिराने का दावा किया
इजरायल ने हमास प्रमुख जही यासर अब्द अल-रजेक औफी को भी मार गिराने का दावा किया है। वहीं, न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक रिपोर्टर के हवाले से बताया कि इजरायल के हमले में वरिष्ठ हिजबुल्लाह अधिकारी हाशेम सफीदीन को भी निशाना बनाया गया। इस बीच हिजबुल्लाह ने भी इजरायली सेना के 17 अधिकारियों और सैनिकों को मार गिराने का दावा किया है।
1 लाख करोड़ की 2 योजनाओं का किया ऐलान; मोदी सरकार ने किसानों को दी बड़ी खुशखबरी
आतंकवादी की पहचान जही यासर अब्द अल-रजेक औफी के रूप में की गई
इजरायली सेना ने शुक्रवार को बताया कि उसने पश्चिमी तट के तुलकरम पर हमला करके हमास
नेटवर्क के प्रमुख को मार गिराया है। सेना ने एक बयान में हमास के आतंकवादी की पहचान जही
यासर अब्द अल-रजेक औफी के रूप में की गई।
समालखा कांग्रेस प्रत्याशी बोले विरोधी मेरे खिलाफ अफवाह फैला रहे; वकील कोर्ट में रखेंगे पक्ष
वहीं, एक्सियोस के रिपोर्टर बराक रविद ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक
पोस्ट में इजरायली स्रोत का हवाला देते हुए कहा कि बेरूत पर इजरायली हमले में वरिष्ठ
हिजबुल्लाह अधिकारी हाशेम सफीदीन को निशाना बनाया गया। सफीदीन वह व्यक्ति है,
जिसे हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह का उत्तराधिकारी माना जाता है। इस मामले पर किसी
भी पक्ष की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया।