Karnal Bar Association: शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशियों को जिला बार एसोसिएशन की ओर से समर्थन देने का एलान किया गया। करनाल से कांग्रेस प्रत्याशी सुमिता सिंह और घरौंडा से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र राठौर का वकीलों ने जोरदार स्वागत किया। बार रूम में सभा के दौरान एसोसिएशन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वोट देने का वादा किया गया।
इस मौके पर सुमिता सिंह ने कहा कि करनाल की जनता मेरा परिवार है। इस परिवार के आशीर्वाद से ही वह 10 साल करनाल की विधायक रहीं। उन्होंने यकीन जताया कि इस बार करनाल की जनता के आशीर्वाद से वह विधायक बनेंगी और जनता की सेवा करने का सौभाग्य मिलेगा।
500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध होगा
सुमिता सिंह ने कहा कि वकील जनता को कानून के हिसाब से न्याय दिलाने का काम करते हैं। इस बुद्धिजीवी
वर्ग ने उन्हेें समर्थन देने का वादा किया है, जिसके लिए वह सबका आभार प्रकट करती हैं।
सुमिता सिंह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जारी घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की
सरकार बनने पर छह हजार रुपए पेंशन दी जाएगी। 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध होगा। 300 यूनिट
बिजली फ्री दी जाएगी।
Karnal Bar Association: ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी: सुमिता सिंह
इधर कांग्रेस प्रत्याशी सुमिता सिंह को समर्थन देने और कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं का सिलसिला
जारी रहा। पंकज चौहान, जसमेर सिंह, भगवान, नवीन कुमार, बलवान सिंह, डा. देसराज, हितेष चौहान,
हर्षित चौहान, पूर्व सरपंच गणेश कुमार, सरपंच नरेश कुमार, सतपाल, ईश्वर सिंह, प्रमोद कुमार व
नत्थू राम ने कांग्रेस में आस्था जताई।
शहीद भगत सिंह नगर सोसाइटी की ओर से भी कांग्रेस को समर्थन दिया गया। सुमिता सिंह ने
वादा करते हुए कहा कि युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर नौकरियां देने का काम कांग्रेस
करेगी। ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी।