Karnal In Indri: इंद्री के छाप्पर गांव में कार सवार बदमाशों द्वारा एक घर के बाहर हवाई फायर कर परिवार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने गोली चलाने के बाद विशेष समुदाय के लोगों को धमकी दी कि वे आज तो बच गए ।
लेकिन वो दोबारा आउंगा तो गोली मार दूगा। फायर व बदमाशों के धमकाने की आवाज सुनकर पड़ोसी एकत्रित हो गए और मौके देखकर बदमाश कार लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत दे दी है।
लॉरेंस गैंग के शूटर की गोलियां मारकर हत्या, बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी, हाथ-पैर बंधे जला मिला शव
पीड़ित ने बताया कि
छाप्पर गांव निवासी जलालुद्दीन ने इंद्री थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 29 जनवरी को लगभग शाम के साढ़े सात बजे उसके घर के सामने किन्ही अज्ञात व्यक्तियों ने हवाई फायर किया। आवाज सुनकर जब उसकी 10 वर्षीय पोती अलिशा जब घर से बाहर आई तो उन्होंने उससे कहा कि उन विशेष समुदाय (मुल्लो) को कह देना कि आज तो बच गए दोबारा आउगा तो गोली मार दूगा। उस समय वह घर के पीछे घेर में घास काट रहा था।
- Advertisement -
जब वह मौके पर आया तो घर के सामने से पंकज को गोली का खोल मिला और वो खोल उसको दे दिया। वहां पर उसके पड़ोस के काफी लोग एकत्रित हो गए तो वे बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने इंद्री पुलिस को अज्ञात के खिलाफ शिकायत देकर उसे व उसके परिवार की रक्षा करने की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि उसकी किसी से भी कोई रंजिश या किसी भी प्रकार कोई झगड़ा नहीं है। फायर के बाद पूरे परिवार में दहशत बनी हुई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देवभूमि उत्तराखंड में चार अधर्मियों ने कार में एक महिला से की गलत हरकत
Karnal In Indri: डायल 112 को दी फायर की सूचना
वारदात होने के बाद पीड़ित परिवार ने डायल-112 को फोन कर फायर की सूचना दी। इसके बाद तुरंत डायल-112 मौके पर पहुंची और डायल-112 के कर्मियों ने संबंधित थाना प्रभारी को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर थाना प्रभारी अजायब सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और पीड़ित से गोली का खोल लिया और जांच शुरू की।