Karnal Solution Camp: समाधान शिविर लोगों की समस्या का मौके पर निदान करने के लिए वरदान साबित हो रहे है। इन शिविरों में रोजाना दर्जनों लोग अपनी समस्याओं का मौके पर समाधान करवा रहे है।
यह शिविर अब लोगों की हर समस्या के समाधान का एक माध्यम बन रहा है। अहम पहलू है कि जिला स्तर के समाधान शिविरों में 11 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया है।
आज करनाल पहुंचे CM नायब सैनी; अफसरों को शिकायतों के समाधान के लिए निर्देश
अधिकारी समस्याओं को सुनते और उनका मौके पर समाधान करते है
उपायुक्त उत्तम सिंह के साथ-साथ एसडीएम स्तर के अधिकारी स्वयं समाधान शिविरों में सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक लोगों की समस्याओं को सुनते है और उनका मौके पर समाधान करते है। उपायुक्त ने कहा कि जिला मुख्यालय के अलावा उपमंडल स्तर पर आयोजित किये जा रहे समाधान शिविर लोगों के चेहरों पर सुखद अनुभूति का अहसास करा रहे हैं।
शिकायत का समाधान होने पर न केवल उनके चेहरे की शिकन दूर हो रही है बल्कि सरकार का भी आभार
जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से
एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी
संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।
नए पुजारियों को गर्भगृह की पूजा का जिम्मा मिल सकता हैं; छत टपकने पर हुई तनातनी
Karnal Solution Camp: विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे
आज करनाल के अलावा नीलोखेड़ी, इन्द्री, असंध और घरौंडा में आज भी समाधान शिविरों का आयोजन
किया गया इनमें विभिन्न विभागों से संबंधित 11 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। जिला सचिवालय में
आयोजित शिविर में आज पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, नगर निगमायुक्त अभिषेक मीणा, अतिरिक्त
उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम अनुभव मेहता, नगराधीश शुभम सहित विभिन्न विभागों के