keerthy suresh: चिरंजीवी, रजनीकांत, थलापति विजय, महेश बाबू और वरलक्ष्मी सरथकुमार जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी कीर्ति सुरेश इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर जबरदस्त चर्चा में बनी हुई हैं। जहां 4 दिसंबर, 2024 को नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला शादी के बंधन में बंधेंगे तो वहीं साउथ की टॉप एक्ट्रेस में से एक कीर्ति सुरेश भी शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी हैं। उन्होंने अपने बचपन के प्यार को हमसफर बनाने के लिए चुन लिया है। कीर्ति सुरेश कब, कहां और कैसे शादी करने वाली है, इसका खुलासा हो गया है।
कौन हैं एंटनी थाटिल?
कीर्ति सुरेश ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बिजनेसमैन एंटनी थाटिल के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म किया है, जिसके बाद से लोग के मन एक ही सवाल है की आखिर ये मिस्ट्री मैन कौन है। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि उनके स्कूली दिनों के बॉयफ्रेंड एंटनी हैं। एंटनी थाटिल दुबई के जाने-माने बिजनेसमैन हैं जो मूल रूप से कोच्चि के रहने वाले हैं। एंटनी चेन्नई में स्थित दो कंपनियों के मालिक हैं, जिनका नाम है कैपलाथ हबीब फारूक और एस्परोस विंडो सॉल्यूशंस है। नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के बाद अब कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए है।
कॉफी में इस मसाले को मिक्स करके पीना बेहद फायदेमंद
keerthy suresh कब और कहां करेंगी डेस्टिनेशन वेडिंग
‘बेबी जॉन’ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश 11, दिसंबर को एंटनी थाटिल के साथ शादी करने के लिए तैयार हैं। कपल ने अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए गोवा को चुना है। इस फंक्शन में परिवार के सदस्य और उनके करीबी दोस्त शामिल होंगे। कीर्ति के बारे में पिछले कुछ समय से यह अफवाह थी कि वह रिलेशनशिप में हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की थी कि वह बिजनेसमैन एंटनी थैटिल के साथ 15 साल से रिलेशनशिप में हैं। अब सालों एक-दूसरे को डेट करने के बाद कीर्ति और एंटनी ने शादी करने का फैसला किया है।
- Advertisement -
कीर्ति सुरेश का बॉलीवुड में धमाका
मैं बिग बॉस के घर के अंदर होता तो विवियन डीसेना को सुधारता
वर्कफ्रंट की बात करें तो कीर्ति सुरेश को आखिरी बार सुमन कुमार द्वारा निर्देशित ‘रघु थाथा’
में देखा गया था। इस फिल्म में एमएस भास्कर, रवींद्र विजय, देवदर्शिनी, जयकुमार परमेश्वरन
पिल्लई और राजीव रवींद्रनाथन भी थे। वहीं अब कीर्ति सुरेश 25 दिसंबर, 2024 को ‘बेबी जॉन’
के साथ बड़े पर्दे पर वरुण संग नजर आने वाली है।
- Advertisement -
NEWS SOURCE Credit : indiatv