Khajuri village of Kota in Rajasthan: इस विवाद का जड़ है राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का आदेश, जिसमें उन्होंने कोटा के एक सरकारी स्कूल से तीन मुस्लिम शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया. इन शिक्षकों पर स्कूल में जबरन ‘धर्मांतरण’ कराने का आरोप लगा था. Kota के सरकारी स्कूल में धर्मांतरण का मामला.
हिंदू छात्रा को बना दिया मुस्लिम जिसके बाद लड़की के माता पिता ने थाने में केस किया तो स्कूल में लड़की के टीसी पर इस्लाम धर्म लिखा था. वही, अब इसको लेकर स्कूल के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. देखें वीडियो…
क्या दोबारा जन्म लेंगे सिद्धू मूसेवाला? 58 की उम्र में प्रेग्नेट सिद्धू की मां
हिंदू छात्रा का धर्म ‘इस्लाम’ वाला मामला
इंडियन एक्सप्रेस के हमज़ा खान की रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में एक 14 साल की लड़की का नाम इस स्कूल में लिखाया गया था. 10वीं क्लास के एडमिशन फॉर्म में छात्रा का धर्म गलत हो गया था. हिंदू छात्रा का धर्म ‘इस्लाम’ मार्क हो गया था.
- Advertisement -
साल 2022 में इस छात्रा ने 12वीं पास की. इसके बाद उसे ट्रांसफर सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया. अब तक उसका धर्म ‘इस्लाम’ लिखे जाने का मामला नहीं उठा था.
निक जोनस की कॉन्सर्ट में ब्रालेट, और स्कर्ट में खिल उठा प्रियंका चोपड़ा का अद्भुत सौंदर्य
Khajuri village of Kota in Rajasthan: हिंदू छात्रा का धर्म ‘इस्लाम’ वाला मामला
इंडियन एक्सप्रेस के हमज़ा खान की रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में एक 14 साल की लड़की का नाम इस स्कूल में लिखाया गया था. 10वीं क्लास के एडमिशन फॉर्म में छात्रा का धर्म गलत हो गया था. हिंदू छात्रा का धर्म ‘इस्लाम’ मार्क हो गया था. साल 2022 में इस छात्रा ने 12वीं पास की. इसके बाद उसे ट्रांसफर सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया. अब तक उसका धर्म ‘इस्लाम’ लिखे जाने का मामला नहीं उठा था.
दक्षिणपंथी संगठन दावा करने लगे कि लड़की भाग गई क्योंकि स्कूल शिक्षकों ने उसका ब्रेनवॉश किया. इसके अलावा, इन दावों को पुख्ता साबित करने के लिए स्कूल में इस साल 26 जनवरी को हुए प्ले से क्रॉप की गई क्लिप का हवाला दिया गया. अब उस प्ले में ऐसा क्या था? वो भी जान लीजिए.
Don 3’ रणवीर सिंह के साथ अभिनय करने वाली कियारा आडवाणी का स्वागत किया
- Advertisement -
26 जनवरी के एक प्ले से जुड़ा विवाद
रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्ले में स्कूल की एक छात्रा ‘भारत माता’ बनी थी. प्ले में दिखाया गया कि एक-एक करके, एक हिंदू, एक मुस्लिम, एक सिख और एक ईसाई किरदार ने ‘भारत’ को अपनी पहचान में ढालने का प्रयास किया.
आगे दिखाया गया कि भारत के लोगों ने ऐसी कोशिशों को नाकाम किया. नाटक का अंत ‘धर्मों’ के एकजुट होने और तिरंगे को लहराने के साथ हुआ.
कैटरीना से शादी के बाद ऐसा हो गया है विक्की कौशल का हाल, बोले-रोमांटिक नहीं हूं…
- Advertisement -
Khajuri village of Kota in Rajasthan: स्कूल के प्रिंसिपल कमलेश बैरवा ने कहा
प्ले होने के अगले कुछ दिनों में, स्कूल की पूर्व छात्रा के घर छोड़ने का मामला सामने आया. फिर उसके एडमिशन फॉर्म में उसका धर्म इस्लाम लिखे होने का पता चला. साथ ही, स्कूल में हुए प्ले के वीडियो को काट-छांट कर इस्तेमाल किया गया. खासकर एक ‘मुस्लिम’ किरदार द्वारा ‘राष्ट्र’ के बगल में नमाज अदा करने वाला हिस्सा.
इसके बाद स्कूल पर धर्मांतरण और ‘लव जिहाद’ के आरोप लगने लगे. 20 फरवरी को, ‘सर्व हिंदू समाज’ के बैनर तले दक्षिणपंथी संगठनों ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को एक ज्ञापन सौंपा. इसमें स्कूल में ‘लव जिहाद’ और ‘धर्म परिवर्तन’ की गतिविधियों का आरोप लगाया गया. आरोप लगाया गया कि मुस्लिम शिक्षकों ने लालच देकर हिंदू छात्रों से स्कूल में नमाज पढ़वाई.
मामले पर सभी पक्षों की अपनी-अपनी सफाई
स्कूल के प्रिंसिपल और दूसरे टीचरों ने स्कूल में धर्म परिवर्तन के प्रयास या नमाज़ कराने से इनकार किया है. स्कूल मैनेजमेंट से जुड़े अधिकारियों और टीचरों ने इस मामले के जांच अधिकारी को खत लिखकर कहा है कि स्कूल में कोई धर्मांतरण गतिविधि या नमाज नहीं हुई है. उनमें से कुछ, जिन्होंने स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया था, ने ये भी कहा कि प्ले में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था.
वहीं अपना घर छोड़ने वाली स्कूल की पूर्व छात्रा के माता-पिता का कहना है कि लड़की का ‘अपहरण’ कर लिया गया है. स्कूल फॉर्म का हवाला देते हुए वो बताते हैं कि उनकी बेटी ने धर्म परिवर्तन कर लिया है. हालांकि, स्कूल के प्रिंसिपल और टीचरों का कहना है कि छात्रा के एडमिशन फॉर्म भरते वक्त एक मानवीय गलती हो गई थी. स्कूल की सफाई है कि दूसरे सभी डॉक्यूमेंट उस छात्रा का धर्म हिंदू बताते हैं.
ऐसे पहचानें क्वालिटी आर्मी कैंटीन और आम ठेके की शराब से ली गई में क्या फर्क
Khajuri village of Kota in Rajasthan: सस्पेंड हुए एक टीचर फिरोज खान ने बताया
“उस साल एक ही नाम की तीन छात्राएं थीं. बाकी दो मुस्लिम थी, और ये छात्रा हिंदू थी, इसलिए ऐसी मानवीय भूल हुई.”
विवाद बढ़ने पर लड़की ने 23 फरवरी को एक हलफनामा भी जारी किया. इसमें कहा गया कि उसने ही अपने हलफनामे में गलती से इस्लाम का उल्लेख किया था, ‘जबकि उसका धर्म हिंदू है’. कानूनी तौर पर लड़की अभी भी एक हिंदू है. जबकि उसके परिवार और गांव के कुछ लोग एडमिशन फॉर्म का हवाला देते हुए उसके ‘धर्म परिवर्तन’ की बात कहते हैं. लड़की की मां ने कहा,
TMC मतलब ‘तू और मैं’, करप्शन ही करप्शन…, ममता बनर्जी के गढ़ में गरजे PM Modi
“हमें उसके धर्म परिवर्तन के बारे में 5 फरवरी को पता चला.”
वहीं, लड़की के पिता स्कूल पर पूरी साजिश रचने का आरोप लगाते हैं. सांगोद पुलिस स्टेशन के SHO हीरा लाल जाट ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि इस मामले में पहले एक FIR दर्ज की गई थी. हालांकि, लड़की बालिग है और उसने कोर्ट में दिए बयान में कहा कि वह अपनी मर्जी से गई है. इस मामले की जांच जारी है