Laptop Is Stuck Or Not Working: कोविड़ के बाद कार्यालय को छोड़ हर कोई घर या फिर कही बाहर काम के लिए लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, कुछ समय चलाने के बाद कई बार लोगों को लैपटॉप अटक-अटक कर चलने या हैंग करने जैसी दिक्कत पैदा करता है।
वैज्ञानिकों को मिली बड़ी कामयाबी, भविष्य में लैब में पैदा होंगे बच्चे
डिस्क C में रखे फ्री
कम्प्यूटर हार्ड डिस्क में फ्री स्पेस न होने की वजह से ही स्लो हो जाते हैं. वर्चुअल मेमोरी के लिए हार्ड डिस्क का खाली होना जरूरी होता है. लोकल डिस्क C सिस्टम का प्राइमरी ड्राइव होता है ऐसे में लैपटॉप के स्मूद परफॉर्मेंस के लिए यहां फ्री स्पेस होना जरूरी होता है.
लड़की ने बंद कमरे का खोला ‘राज’ तो हांफने लगी बिहार पुलिस, जानें पूरा मामला
Laptop Is Stuck Or Not Working: Temp फाइल्स को डिलीट करें
लैपटॉप को तेज चलाने के लिए हफ्ते में दो बार Temp या Temporary फाइल्स को डिलीट करना चाहिए. पीसी में, ग्राफ़िक्स, वीडियो या मीडिया एडिटिंग सॉफ्टवेयर आदि के इस्तेमाल करते समय टेम्परेरी फाइल्स क्रिएट और स्टोर होती हैं.
आम तौर पर, ये फाइलें आपके सिस्टम में ज्यादा जगह लेती हैं. इसे डिलीट करने के लिए WIN key + R प्रेस करें. फिर “%temp%” टइप करें. फिर OK पर क्लिक करें. फिर Ctrl + A प्रेस करें. फिर Shift + Delete प्रेस करने के बाद Yes पर क्लिक करें.
घास के बिना अधूरे हैं हर शुभ कार्य, मिलती है गणेश जी की कृपा
बिना वजह सॉफ्टवेयर अनइंस्टॉल करें
अगर आपके पास नया पीसी हो तब भी आपको बाय डिफॉल्ट कई ऐप्स पहले से ही लोडेड मिलेंगे. इनका इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते ही नहीं हैं. ये प्री-लोडेड सॉफ्टवेयर काफी स्पेस का इस्तेमाल करते हैं, जिससे सिस्टम स्लो हो जाता है. ऐसे में इन्हें अनइंस्टॉल कर दें.
कर्ज वापस करने के बहाने महिला को बुलाकर किया रेप, हत्या करने की कोशिश
Laptop Is Stuck Or Not Working: स्कैन करे मैलवेयर
नया सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करते समय या पेन ड्राइव-हार्ड ड्राइव इंजेक्ट करते समय पीसी को स्कैन करना चाहिए. वायरस, स्पाइवेयर, एडवेयर या दूसरे खतरनाक प्रोग्राम्स से बचने के लिए करना जरूरी है.
क्योंकि, ये मेमोरी, हार्ड ड्राइव और प्रोसेसर जैसे काफी सिस्टम रिसोर्स को इस्तेमाल करते हैं. साथ ही आपके डेटा को भी इनसे खतरा होता है. इसके लिए आप इन-बिल्ट या थर्ड पार्टी एंटी वायरस ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
शराब के दाम हुए कम, 1300 वाली बोतल अब मिलेगी 300 रुपये में
रीस्टार्ट करते रहे पीसी
दिन में एक बार अपने पीसी को रीस्टार्ट करें और जब भी आप अपने डेस्क से बाहर निकलें तो कंप्यूटर को लॉक कर दें. ये प्रैक्टिस रैम को फ्लश करके, मेमोरी लीक को रोककर और बग्स को फिक्स कर आपके कंप्यूटर की परफॉर्मेंस को इंप्रूव करने में मदद करता है.
ऐसे में अगर आपका सिस्टम धीमा हो जाता है, तो आगे बढ़ने से पहले अपने सिस्टम को रिस्टार्ट कर लें. आप अंत में चाहें तो अपने सिस्टम को रिसेट भी कर सकते हैं.