Launched In India OnePlus 12: वनप्लस 12 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन लॉन्च के पहले से काफी सारी चर्चा हो रही थी। फोन को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लॉन्च कर दिया गया है।
फोन में 6.82 इंच 2K ProXDR डिस्प्ले दी गई है। साथ ही 4500 nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। हालांकि इन सारे नंबर के बावजूद वनप्लस 12 सीरीज हालिया लॉन्च गैलेक्सी S24 अल्ट्रा और आईफोन 15 के मुकाबले में पिछड़ता नजर आ रहा है।
लोकसभा के बाद होंगे नगर निगम चुनाव, 29 जनवरी से शुरू होगा मतदाता सूची का अपडेट
नया क्या है
ऐसा मालूम होता है कि वनप्लस अपने पुराने नाम को नए पैकेट और ब्रांड वैल्यू के दम पर बेंच रहा है, क्योंकि जहां ऐपल और सैमसंग जैसी कंपनियां नई टेक्नोलॉजी को पेश कर रही हैं। लेकिन वनप्लस में ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। सैमसंग ने एआई फीचर पेश किए है, जो ऐपल ने टाइटेनियम बिल्ड क्वलिटी और इंप्रूव्ड कैमरा सेटअप दिया है।
- Advertisement -
PM मोदी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित, राशि नमामि गंगे परियोजना का नाम
Launched In India OnePlus 12: ओवर प्राइस्ड
अगर की कीमत की बात करें, तो OnePlus का 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाला फोन 64,999 रुपये में आता है। जबकि 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाला फोन 69,999 रुपये में आता है, जो काफी ज्यादा लगती है।
इस प्राइस प्वाइंट में iQOO 12 जैसे स्मार्टफोन आते हैं। जो कैमरा और डिस्प्ले और बैटरी और प्रोसेसर के मामले में काफी बेहतर हैं।
फ्रिज, वॉशिंग मशीन पर मिल रहा है बंपर छूट, 55% तक का ऑफर
कैलाश गांव में राष्ट्रीय स्तर के हॉकी स्टेडियम बनकर तैयार, जल्द किया जाएगा लोकार्पण – मनोहर लाल
OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस 12 में 6.82 इंच 2K प्रो एक्सडीआर LTPO डिस्प्ले दी गई है। फोन 1 हर्ट्ज से 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 4500 nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। फोन के फ्रंट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है। जबकि रियर पैनल कॉर्निंग ग्लास 5 सपोर्ट के साथ आता है।
- Advertisement -
फोन एड्रेनो 750 जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आता है। वनप्लस 12 में सोनी IMX581 लेंस के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ ही 64MP ओमनीविजन OV64B टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। साथ ही 120x डिजिटल जूम दिया गया है।
साथ ही 48MP Sony IMX581 अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन में 5400mAh की बैटरी दी गई है। जो 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग व 100W SUPERVOOC वायर्ड चार्जर दिया गया है।