LG Electronics India: कोरिया से मंगलवार को करनाल पहुंचे एलजी इलेक्ट्रानिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीएस डायरेक्टर किम और फॉरेन सर्विस एक्सक्यूटिव (एफएसई) क्वॉक ने अन्य अधिकारियों के साथ स्थानीय एलजी सर्विस सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कंपनी सर्विस सेवाओं को पेपरलेस करेगी। पूरा कार्य डिजिटल तरीके से किया जाएगा।
उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान की जाती है
कोरिया से करनाल पहुंचे सीएस डायरेक्टर व एफएसई के पहुंचने पर करनाल सर्विस सेंटर के मालिक धीरज आनंद ने अपनी टीम के साथ स्वागत किया। इस मौके पर सर्विस हेड इंडिया-वन अशोक चुघ, रीजनल सर्विस मैनेजर नरेश कुमार और ब्रांच सर्विस मैनेजर विकास बतरा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। निदेशक ने सर्विस सेंटर में कंपनी मानकों को बारीकी से परखा। साथ ही सर्विस सेंटर द्वारा किस तरह से उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान की जाती है, इसके भी एक एक करके जानकारी ली। उन्होंने टीम के इंजीनियरों से भी जानकारी ली। कंपनी के कर्मचारियों की परफॉरमेंस को देखकर सेंटर के कार्यो की सराहना की। साथ ही कंपनी की गाइडलाइन को देखा, जिनका यहां पालन किया जा रहा था।
10.25 इंच की बड़ी स्क्रीन, सनरूफ और ADAS सेफ्टी के साथ लाएं Mahindra XUV 3XO SUV
LG Electronics India: सर्विस चार्ज पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी
साथ ही साथ, मान्यता प्राप्त LG सर्विस सेंटर के मालिक धीरज जी ने ग्राहकों के लिए बहुत फायदेमंद स्कीमें पेश की हैं। इन स्कीमों के तहत, ग्राहकों को सर्विस चार्ज पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, जो भी इस लेख के माध्यम से आएगा। यह स्कीम 30 दिनों के लिए लागू रहेगी।
- Advertisement -
धीरज कुमार जी ने बताया
एलजी सर्विस सेंटर के मालिक धीरज कुमार जी ने बताया कि यह सेंटर सेक्टर 12 सचदेवा हॉस्पिटल की साथ वाली गली में है और कोई भी व्यक्ति किसी भी समय आकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है और उसका समाधान जल्दी होगा और हो भी रहा है। हमारे यहां पर आने वाले किसी भी ग्राहक को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी जितना जल्दी हो सकता है इसका समाधान कर दिया जाता है।