Live-in Relationship: हरियाणा के करनाल में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही प्रेमिका को मां बनाकर शादीशुदा प्रेमी फरार हो गया। अपने दो साल के बच्चे को गोद में लेकर प्रेमिका अधिकारियों की चौखट पर न्याय की गुहार लगा रही है, लेकिन न्याय देने की बजाय उसे टरकाया जा रहा है।
ऐसे में माल रोड पर अंबेडकर की प्रतिमा के सामने खड़ी होकर और हाथ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का बैनर लेकर प्रेमिका अपना दर्द अधिकारियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है, लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही।
शिवरात्रि से पहले ही श्रद्धालु सूर्यमुखी शिव मंदिर के करते है दर्शन
4 साल से थी लिव इन रिलेशनशिप में
कुरुक्षेत्र के एक युवक के साथ युवती का करीब चार साल से अफेयर था। दोनों ही लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे। दोनों ने आपस में संबंध भी बनाए इस दौरान युवती प्रेग्नेंट हो गई। जब युवती ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में युवक को बताया तो युवक ने बोल दिया कि कोई बात नहीं वह उससे शादी कर लेगा।
- Advertisement -
युवती उससे कई बार बोलती थी कि वह उसके घर वालों से मिलना चाहती है लेकिन युवक उसे आश्वासन देता रहा कि वह अपने घर वालों को जल्दी ही मना लेगा और फिर वह शादी कर लेंगे।
Kolkata के अलीपुर प्राणी उद्यान के बाद अब उदयपुर में भी एक साथ रहेगे दो जिराफ
Live-in Relationship: एक शादी समारोह में हुई थी दोनों की मुलाकात
पीड़िता ने बताया कि वह करनाल की रहने वाली है और 2020-21 में उसकी मुलाकात युवक से हकीकत नगर करनाल के एक शादी समारोह में हुई थी। बाद में फ्रेंडशिप हो गई और फ्रेंडशिप प्यार में बदल गई। पीड़िता का आरोप है कि जब वह प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी ने उससे दूरियां बनानी शुरू कर दीं।
वीडियो कॉल पर बात करता था, तो ढंग से बात नहीं करता था। मैं उससे बार बार शादी के लिए कहती थी तो उसने धमकियां देनी शुरू कर दीं।
दूध गर्म करते वक्त गैस बंद करना भूल जाते है अगर हां तो दूध के बर्तन पर रखे कड़छी! नही निकलेगा दूध
- Advertisement -
गर्भवती होने के बाद प्रेमी के शादीशुदा होने का चला पता
पीड़िता ने बताया कि जब वह 6 माह की गर्भवती थी तो उसे किसी तरह से पता चल गया कि उसका प्रेमी शादीशुदा है और उसका एक लड़का भी है। जिसके बारे में उसने अपने प्रेमी से सवाल जवाब शुरू कर दिए। जिसके बाद प्रेमी उसे छोड़कर फरार हो गया। उसने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसको पता ही नहीं चला वह कहां गया।
उसके जितने भी दोस्त थे, उनसे कॉल किया गया तो किसी ने भी फोन नहीं उठाया। उसके बाद पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन वह अब तक न्याय के लिए धक्के खा रही है।
क्या आपको भी कई दिनों से हो रही है खांसी, कहीं ये टी.बी. के लक्षण तो नहीं
- Advertisement -
Live-in Relationship: दो साल का हो गया है बच्चा
पीड़िता ने बताया कि इसी गम में उसकी मां की भी मौत हो गई। जब उसकी डिलीवरी हुई तो वह अस्पताल में भी अकेली थी, उसका साथ देने वाला कोई नहीं था। अब उसका बच्चा दो साल का हो चुका है और वह उसे लेकर न्याय के लिए भटक रही है, लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है।
वहीं, सदर थाना में जाती है तो जांच अधिकारी उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं देती। उल्टा उसी पर सवाल खड़े कर देती है। जांच अधिकारी कहती कि आरोपी विदेश गया हुआ है।
हर शहर में बच्चों को भीख मांगने की ट्रेनिंग देने वाला गैंग सक्रिय
अब गंदी नजरों से देखते हैं लोग
पीड़ित का कहना है कि 16 मार्च को ही मेरे पिता की मौत हो चुकी है, मेरे पिता ही थोड़ा बहुत सहारा दे देते थे, लेकिन अब वे भी नहीं रहे। मैं अब अकेली हूं। पीड़िता का आरोप है कि अब उसके हालात ऐसे हो चुके हैं कि जब वह कहीं पर नौकरी मांगने के लिए जाती है तो उसकी गोद में छोटा बच्चा देखकर पहले तो कोई नौकरी देता नहीं। नौकरी देने से पहले उसे गंदी नजर से देखते हैं।