Lord Shiva: देवों के देव महादेव थोडे में ही प्रसन्न होने वाले भगवान है जो अपने भक्तों को सब कुछ दे देते है। भोले बाबा के भक्त दिलों जान से बाबा की पूजा करते है और हरिद्वार से गंगाजल लाकर भोले बाबा का जलांभिषेक करते है। हरियाणा के करनाल जिले का ऐसा मंदिर जहां भोले बाबा के दर्शन करने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते है और पहुंचे भी क्यो नही क्योकि भोले बाबा की अष्टधातु की विशाल प्रतिमा देखते ही बनती है और यहां आने वाला बस बाबा को देखता रहता है।
श्री सनानतन धर्म मंदिर उत्तर भारत के सबसे ऊचे मंदिरों में शुमार
करनाल के सराफा बाजार का श्री सनानतन धर्म मंदिर उत्तर भारत के सबसे ऊचे मंदिरों में शुमार है। जिसका निर्माण 1975 76 में हुआ था। करीब 129 फीट की ऊचाई वाले इस मंदिर को सिद्ध पीठ कहा जाता है। जो 11 फीट लंबी और आठ फीट चौड़ी जगह में पर बना है जो आकृषर्ण का केंद्र है। इसके साथ ही भोले बाबा का तीसरा नेत्र हीरे का है। सात मंजिला इस मंदिर में भोले बाबा के साथ राम दरबार, शेरावाली माता, विष्णु भगवान, राधा कृष्ण व लक्ष्मी नारायण की मूर्तियां स्थापित है।
राजा कर्ण कहां करते थे स्नान और कहां पूजा कर सोना करते थे दान, जाने…
Lord Shiva: मेन गेट पर नटराज की मूर्ति देखने योग्य
मंदिर के मेन गेट पर नटराज की मूर्ति देखने योग्य है। इतनी कम जगह में बने इस मंदिर में भगवान शिव की अष्टधातु की प्रतिमा स्थापित है और उनके तीसरे नेत्र में हीरे जड़े हुए है। करनाल शहर की शिवरात्रि उत्तर भारत में प्रसिद्ध है जहां हजारों महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होती है। सोमवार, त्रयोदशी, शिवरात्रि और नागपंचमी और अन्य त्योहारों पर शिव मंदिर में श्रद्धालु का हुजूम लगता है।
1.18 करोड़ की लागत से बनी सड़क का उद्घाटन
कैसे आए आप
दिल्ली और चंडीगढ़ से आप बस और ट्रेन के माध्यम से पहुंचे सकते है। रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद आप ई रिक्शा और आटो से सराफा बाजार के श्री सनातन धर्म मंदिर पहुंचे जाएगे। वही पुराने बस स्टैंड से भी आप ई रिक्शा और आटो से आ सकते है। दिल्ली और राजस्थान से अपने वाहन में आने वाले श्रद्धालु नमस्ते चौक से शहर में प्रवेश कर सराफा बाजार के श्री सनातन धर्म मंदिर में भोले बाबा के दर्शन कर सकते है।
Lord Shiva: चंडीगढ़ और पंजाब से आने वाले यात्री
चंडीगढ़ और पंजाब से आने वाले यात्री बलड़ी बाईपास से स्मार्ट रोड से होते हुए सराफा बाजार पहुंच कर श्री सनातन धर्म मंदिर में भोले बाबा के दर्शन कर सकते है। यूपी से आने वाले श्रद्धालु मेरठ रोड से होते हुए कर्ण गेट सराफा बाजार के श्री सनातन धर्म मंदिर में भोले बाबा के दर्शन कर सकते है।