Love-Breakup And Boyfriend’s Marriage: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. थाना क्वार्सी क्षेत्र के पीएसी के पास देर रात कंप्यूटर सेंटर संचालक ललित ने एक युवती की गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद युवक ने खुद भी पंखे पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसने ढाई पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है.
मृतक युवक ललित थाना क्वारसी क्षेत्र के देवसैनी गांव का रहने वाला था. वह रामघाट रोड पर पीएसी के पास शाइन इंस्टीट्यूट के नाम से कंप्यूटर सेंटर चलाता था. सेंटर पर हरदुआगंज के गांव इब्राहिमपुर की यामिनी भी इसी इंस्टीट्यूट में काम करती थी. परिजनों के अनुसार सेंटर बंद करने के बाद ललित ही यामिनी को उसके घर छोड़ने जाता था.
बग्गी से आए अनंत-राधिका… फिर मुकेश अंबानी की भावुक बातें, ‘आज जामनगर को ऊपर से देख खुश होंगे पिताजी
शीशा तोड़कर दुकान में घुसे परिजन
देर शाम दोनों घर नहीं पहुंचे तो परिवार के लोगों ने फोन मिलाए. दोनों के फोन बंद जा रहे थे. इसके बाद देर रात युवती का परिवार कंप्यूटर सेंटर पहुंचा. जहां दुकान का शटर गिरा हुआ मिला. इस पर पुलिस को सूचना दी गई.
इसी बीच कंप्यूटर संचालक ललित के परिजन भी आ गए. उन्होंने पुलिस के आने से पहले कंप्यूटर सेंटर का शटर उठाया तो कांच का गेट के अंदर से बंद था. वह शीशा तोड़ अंदर घुसे
निक जोनस की कॉन्सर्ट में ब्रालेट, और स्कर्ट में खिल उठा प्रियंका चोपड़ा का अद्भुत सौंदर्य
Love-Breakup And Boyfriend’s Marriage दुकान के अंदर खून ही खून और पड़े थे शव
इसी दौरान सीओ व इंस्पेक्टर क्वार्सी भी मौके पर आ गए. वहां युवती का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा हुआ था. युवक का शव पंखे से लटका हुआ था. पास में ही तमंचा पड़ा हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस को वहां पर खून से सना चाकू व टेबल पर सुसाइड नोट भी मिला.
इसके बाद पुलिस की टीम अनुमान लगा रही है कि युवती की हत्या के बाद कंप्यूटर संचालक का इरादा शव को ठिकाने लगाने का रहा होगा. इसमें कामयाब नहीं हो पाया तो उसने खुद भी फंदे पर लटक कर जान दे दी.
आलिया भट्ट ने किया खुलासा, बताया- हर दिन बेटी राहा को क्यों भेजती हैं ईमेल
शादी क दबाव बना रही थी युवती
दोनों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पुलिस का कहना है कि यामिनी भी ललित के कंप्यूटर सेंटर पर काम करती थी. दोनों के बीच प्रेम-संबंधों का पता उनके परिवार को भी चल गया था.
कुछ महीने पहले परिजनों ने ललित की शादी कर दी थी. इसके बाद भी यामीनी ललित पर शादी के लिए दबाव बना रही थी. ललित शादी के बाद अपने परिवार व युवती के दबाव से परेशान था.
बग्गी से आए अनंत-राधिका… फिर मुकेश अंबानी की भावुक बातें, ‘आज जामनगर को ऊपर से देख खुश होंगे पिताजी
Love-Breakup And Boyfriend’s Marriage दूसरी जाति की थी युवती
पुलिस के अनुसार, ढाई पेज के सुसाइड नोट में लिखा है कि वह दोनों पिछले 4 साल से प्यार में थे. युवती दूसरी जाति की थी. इसलिए कुछ महीने पहले ललित की शादी परिवार ने कहीं और कर दी. इसके बाद से ही युवती उसे ब्लैकमेल कर रही थी. शादी का दबाव बना रही थी.
इसलिए उसने यह सब किया है. इसके लिए कोई और जिम्मेदार नहीं है. घटना के बाद से दोनों परिवार में कोहरा मचा हुआ है. मृतक ललित अपने परिवार में दो भाइयों व बहन में सबसे बड़ा था. भाइयों की हाल में शादी हुई थी