Make Face Beautiful: खूबसूरती के पैमानों पर खुद को खरा साबित करने वाली हॉलीवुड और बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी हमारी तरह घरेलू नुस्खों में भरोसा रखती हैं. इसलिए जब बात त्वचा लोग चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह-तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं. आजकल बदलती लाइफस्टाइल के चलते लोग अपना ध्यान रखान जैसे भूल से ही गए हैं.
उम्र बढ़ने से पहले ही चेहरे पर झुर्रियां नजर आने लगती है जिससे लोग काफी परेशान रहते हैं. महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स से त्वचा काफी ढीली नजर आने लगती है. आपको बताते हैं इन घरेलू उपायों से आप ठीक कर सकते हैं.
देवभूमि उत्तराखंड में चार अधर्मियों ने कार में एक महिला से की गलत हरकत
एलोवेरा जेल
ढीली और लटकती त्वचा खूबसूरती को बेकार कर देती है. बढ़ती उम्र के चलते चेहरे पर कई दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं, जो चेहरे की खूबसूरती को छीन लेते हैं. आप एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाकर स्किन को टाइट कर सकते हैं.
Make Face Beautiful: कॉफी और नारियल का तेल
कॉफी और नारियल का तेल को चेहरे पर लगाकर चेहरा बेहद ही खूबसूरत बन जाता है. कॉफी चेहरे को मुलायम बनाने का काम करता है.
Make Face Beautiful: अंडे और शहद
अंडे और शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे खूबसूरत नजर आने लगता है. ढीली त्वचा से राहत पाने के लिए ये काफी बेहतर है.
Gori Rani का सबसे होट डांस, जवानी हुई दीवानी
जैतून के तेल से मसाज
जैतून के तेल से चेहरे पर रोजाना मसाज करने से ढीली त्वचा से राहत काफी जल्दी आपको मिल सकती है. इसमें विटामिन-ई और एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं.
दूध का पाउडर
दूध के पाउडर में शहद और थोड़ा सा पानी मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा सॉफ्ट और ग्लोविंग हो जाती है. इससे चेहरे की झुर्रियां भी कम हो जाती .