Makeup: इसमें कोई दो राय नहीं कि मेकअप आपकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देता है। हल्का-फुल्का मेकअप कर आप ऑफिस हो या पार्टी हर जगह परफेक्ट लुक पा सकती हैं। अगर आप मेकअप करती हैं, तो डेफिनेटली लेटेस्ट ट्रेंड से अप-टू-डेट होंगी,
लेकिन जो कभी-कभार मेकअप करते हैं, उनके लिए ट्रेंड से रूबरू होना जरूरी है। जिससे आप भी मेकअप के बाद हर किसी को अट्रैक्ट कर सकें। इस साल पीच रंग को कलर ऑफ द ईयर चुना गया है, तो इस शेड को बनाएं आप अपने मेकअप का हिस्सा।
पीड़ित लोगों की ‘दुश्मन’ है थायराइड, इन 5 पौष्टिक चीजों का न करें सेवन
Makeup: आई मेकअप
स्मोकी आईज़, सबसे पॉपुलर आई मेकअप है। जिससे लड़कियां डिनर डेट से लेकर पार्टी और वेडिंग मेकअप में अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाती हैं।
पीच कलर को थोड़ा डार्क टोन के साथ मिलाकर आईशैडो बनाएं। नेचुरल टोन में मैट आई पैलेट इन साल इन रहने वाले हैं यानी स्किन टोन से मिलते-जुलते कलर छाए रहेंगे।
वाइब्रेंट लिप्स
लाइट शेड लिपस्टिक यंग और रिच लुक देते हैं। हां, लेकिन इन शेड्स का एक थ्रोबैक ये है कि ये डार्क स्किन टोन पर बहुत चमकते हैं, तो अपनी स्किन टोन के हिसाब से इन्हें चुनें। इस साल बोल्ड और वाइब्रेंट लेकर होंठो पर छाए रहेंगे। इलेक्ट्रिक ब्लू और रेडिएंट रेड लिप शेड्स का ट्रेंड देखने को मिलेगा।
इस शेड्स में आप अपनी पसंद और स्किन टोन के अनुसार लाइट या ग्लॉसी लिपस्टिक शेड्स ट्राई कर सकती हैं। न्यूट्रल लिप लाइनर से लिप्स की आउटलाइनिंग करें और डार्क कलर से उसे फिल करें। क्या कमाल का लुक मिलेगा।
सोने के भाव में अचानक आया बड़ा गिरवाट, जानें 24 कैरेट सोने का भाव
Makeup: नेचुरल और मैट मेकअप लुक
नेचुरल और मैट फिनिश लुक आपको देता है अट्रैक्टिव लुक। जिस वजह से काफी समय से ये ट्रेंड में बने हुए हैं। इस साल भी ये इन रहने वाले हैं। पिंक और पीच ब्लश को आप हर एक ओकेजन पर ट्राई कर सकती हैं।
10वीं पास के लिए सुनहरा मौका रेलवे कर रहा है बिना परीक्षा के भर्ती, जाने कैसे करे आवेदन
हेयर कलर और कट
बीते साल वेट या स्लीक लुक को काफी पसंद किया गया, तो इस साल भी ये बना रहने वाला है। शॉर्ट हेयर कट और इनमें तरह-तरह के कलर्स से युवतियों से अपने लुक को अलग और आकर्षक बनाया,
तो इस साल भी ये ट्रेंड गुम नहीं होने वाला। अगर आप बालों को कलर करवाने की सोच रही हैं,