Married As Boys: आचार्य चाणक्य ने स्त्री-पुरुष संबंधों को लेकर अपनी नीतियों में बहुत सारी बातें कही हैं. इनमें कुछ पुरुषों के गुणों तो कुछ में महिलाओं के गुणों के बारे में जानकारी दी गई है.
वैसे तो किसी भी इंसान की खूबियों से हर कोई प्रभावित होता है. उनका व्यवहार, आचरण ही उन्हें लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना देता है.
महिलाओं की बात करें तो उन्हें ऐसे पुरुष पसंद होते हैं, जिनमें कुछ खास तरह के गुण होते हैं. महिलाएं ऐसे पुरुषों को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाना चाहती हैं.
पवन सिंह इस साल कैसे मनाएंगे अपना जन्मदिन?, पढ़िए पूरी खबर
- Advertisement -
Married As Boys: ईमानदारी
जो पुरुष ईमानदार होते हैं, खासकर रिश्ते निभाना जानता हो. किसी को धोखा नहीं देता हो. ऐसे पुरुषों को महिलाएं कभी नहीं छोड़ना चाहती हैं. वह चाहती हैं कि ऐसे पुरुष उनकी जिंदगी का हिस्सा बनें.
हिट एंड रन कानून के विरोध में प्राइवेट वाहनों की हड़ताल जारी
Married As Boys: व्यवहार
जो इंसान महिलाओं के प्रति अच्छा व्यवहार रखता हो, उनका सम्मान करता हो. महिलाओं से प्यार, विनम्रता और शिष्टाचार से बात करता हो. ऐसे पुरुषों को महिलाएं काफी पसंद करती हैं. ऐसे लोगों पर महिलाएं तुरंत फिदा हो जाती हैं.
बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रही है सरकार- हरविंद्र क
श्रोता
अक्सर पुरुषों की आदत होती है कि वह महिलाओं की बात नहीं सुनते और अपनी बात हमेशा ऊपर रखने की कोशिश करते हैं. ऐसे पुरुषों को महिलाएं पसंद नहीं करती हैं.
- Advertisement -
वहीं, जो पुरुष महिलाओं की बात सुनता हो और उन्हें महत्व देता हो. ऐसे पुरुषों को महिलाएं बहुत पसंद करती हैं.
इन गुणों वाले मर्दो में मर मिटती हैं जवान लड़कियाँ, बना लेती हैं अपनी कमजोरी आचार्य चाणक्य महान दार्शनिक और कुशल रणनीतिकार शिक्षक इंसान है चाणक्य ने अपनी नीति में महिला और पुरुष के रिश्ते को लेकर कई सारी बातों का जिक्र किया है चलिए जानते हैं उनके बारे में विस्तार से..