Mata Vaishno Devi Temple: नवरात्रों के पहले दिन मां वैष्णो देवी मंदिर में धूमधाम से हवन, यज्ञ और पूजन की शुरुआत हुई. मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताता लगना शुरू हो गया. मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने प्रातः कालीन आरती का शुभारंभ करवाया. इस अवसर पर बडकल क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलखा ने मां का आशीर्वाद ग्रहण किया. इस अवसर पर उनके साथ आर के बत्रा, प्रदीप झाम . मनमोहन गुप्ता. विनोद पांडे. विमल पुरी. रमेश सहगल. करण भाटिया, नीरज, फकीरचंद औऱ प्रीतम धमीजा मुख्य रूप से उपस्थित थे. मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने आए हुए इन अतिथियों के साथ-साथ सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया.
बंगला नंबर-5; अरविंद केजरीवाल का नया पता
नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए मां शैलपुत्री की महिमा का वर्णन किया
भाटिया ने भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलखा को माता की चुनरी भेंट की. इस अवसर पर श्री भाटिया ने कहा कि नवरात्रों के 9 दिन मंदिर में धूमधाम से हवन यज्ञ और आरती का आयोजन होगा. मंदिर में प्रतिदिन गायक मंडली माता के भजनों से श्रद्धालुओं को आनंदित करेंगे. उन्होंने बताया कि मंदिर में प्रतिदिन भंडारी का आयोजन भी किया जाएगा. श्री भाटिया ने आए हुए श्रद्धालुओं को नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए मां शैलपुत्री की महिमा का वर्णन किया. श्री भाटिया ने कहा कि नवरात्रि का पहला दिन, मां शैलपुत्री: चैत्र नवरात्रि आज से शुरू हो रहे हैं और घट स्थापना के बाद मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जाती है ।
बेरूत में 10 एयरस्ट्राइक! इजरायल ने शुरू किए जवाबी हमले; हिजबुल्लाह और हमास दोनों के नए चीफ ढेर
- Advertisement -
Mata Vaishno Devi Temple: मनोकामानएं पूरी होती हैं और कष्टों से मुक्ति मिलती है
शैल का अर्थ होता है हिमालय और पर्वतराज हिमालय के यहां जन्म लेने के कारण माता पार्वती को शैलपुत्री भी कहा जाता है। पार्वती के रूप में इन्हें भगवान शंकर की पत्नी के रूप में भी जाना जाता है। वृषभ (बैल) इनका वाहन होने के कारण इन्हें वृषभारूढ़ा के नाम से भी जाना जाता है।
मान्यता है कि श्रद्धा पूर्वक विधि-विधान के साथ मां दुर्गा के इस स्वरूप की पूजा उपासना की जाती है,
जिससे सभी मनोकामानएं पूरी होती हैं और कष्टों से मुक्ति मिलती है। इनकी आरधना करने से
मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। मां शैलपुत्री का प्रिया भोग देसी घी, फल और नारियल है। उन्होंने
कहा कि मां शैलपुत्री की सच्चे मन से पूजा करने वाले भक्तों की हर मुराद अवश्य पूर्ण होती है।